main slideदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

धर्मशाला के सरस मेला में elixir of freedom डिजीटल मल्टी मीडिया प्रदर्शनी का आयोजन

नई दिल्ली। धर्मशाला के सरस मेला में elixir of freedom डिजीटल मल्टी मीडिया प्रदर्शनी का आयोजन?  भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत लोक संपर्क व संचार ब्यूरो द्वारा धर्मशाला में 21 मार्च से 30 मार्च 2022 तक लगाए जा रहे सरस मेले के दौरान आज़ादी का अमृत महोत्सव विषय पर एक डिजीटल मल्टीमीडिया प्रदर्शनी आज यहां शुरू हुई। आज़ादी का अमृत महोत्सव मानने के लिए जो आज़ादी के 75 साल पूरे किये गये हैं,को समर्पित, लोक संपर्क ब्यूरो, सूचना सूचना मंत्रालय भारत सरकार एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार देश भर में ऐसी प्रदर्शनियों का आयोजन कर रहा है।

जिनका उद्देश्य विभिन्न प्रदेशों के स्थानीय स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में लोगों को जानकारी देना हैं।

इन डिजीटल प्रदर्शनियों के माध्यम से लोगों को हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बारे जानने के लिये अधिक आकर्षित किए जाने में मदद मिलेगी। प्रदर्शनियों के दूसरे भाग में elixir of freedom के बाद प्राप्त की गयी उपलब्धियों तथा केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न महत्वकांक्षी योजनाओं तथा सरकार के साहसिक निर्णयों व नीतियों को भी दर्शया जा रहा है।

डिजीटल प्रदर्शनियों की इस श्रृंखला का शुभारंभ केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अनुराग ठाकुर द्वारा हमरिपुर जिले में सुजानपुर होली महोत्सव के अवसर पर लगाई गयी पहली डिजीटल मल्टी मीडिया प्रदर्शनी के उद्घाटन से किया । अब धर्मशाला में हो रहे सरस मेले तथा बिलासपुर में नलवाड़ी मेले में यही डिजीटल प्रदर्शनियां लगाई जा रही हैं । इसके बाद शिमला में भी यह डिजिटल प्रदर्शनी लगायी जाएगी।

चीन के विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे Indian medical students का केरल में विरोध प्रदर्शन, जाने……

केवल हिमाचल प्रदेश में ही नहीं, ऐसी प्रदर्शनियां देशभर में विभिन्न जगहों- गुजरात, श्रीनगर तथा पूर्वोत्तर में भी आयोजित की जा रही हैं, ताकि जिन्होंने हमारे देश के लिए कुर्बानियां दी तथा जिस आज़ादी के माहौल में हम आज सांस ले रहे हैं, उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों की भूमिका और त्याग को हम जन – जन तक पहुंचा सकें ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर यह आह्वान किया कि वर्ष 2047 तक के समय को अमृत काल के रूप में मनाया जाये , ताकि आजादी के 100 साल पूरे होने पर शताब्दी लक्ष्यों को पूरा किया जा सके, भारत जिसको अनेक क्षेत्रों में विश्व गुरु माना जाता रहा है, वो पुनः अपनी नई ऊंचाईयां हासिल करे ।

ये प्रदर्शनियां लोगों के मन में उसी देश प्रेम की भावना को पैदा करने के प्रति सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का एक प्रयास है!

धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड में आयोजित सरस मेला में लगायी गयी इस डिजीटल मल्टी मीडिया प्रदर्शनी में भारत के स्वतंत्रता संग्राम को सिलसिले वार दर्शाया जा रहा है। प्रदर्शनी में बनाये गये वाल ऑफ़ इंडिपेंडेंस तथा सेल्फी पॉइंट लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इस प्रदर्शनी के माध्यम से सरस मेला में आने वाले लोगों को स्वतंत्र सेनानियों के बारे में करीब से जानने का मौका मिलेगा!

प्रदर्शनी में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से जुड़े कलाकार अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां देकर लोगों को देश भक्ति का सन्देश दे रहे हैं। कलाकार अपने गीत और नृत्य के माध्यम से भी आज़ादी के संग्राम को चित्रित कर रहे हैं । यह जानकारी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के अन्तर्गत लोक संपर्क ब्यूरो के संयुक्त निदेशक श्री अमित कुमार राणा द्वारा दी गयी!

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button