धनतेरस पर इस समय खरीदारी करने से घर में आएगी तीन गुना सुख-समृद्धि
धनतेरस: धनतेरस पर खरीदारी करने की परंपरा सदियों पुरानी है. इस दिन खरीदारी करने से घर में हमेशा बरकत बनी रहती है. लेकिन कभी-कभी धनतेरस पर ऐसे विशेष संयोग बनते हैं जो इस दौरान की गई खरीदी से मिलने वाले लाभ को गई गुना बढ़ा देते हैं. लिहाजा ऐसे खास मौकों पर कुछ न कुछ खरीदारी जरूर कर लेनी चाहिए.
ज्योतिष के मुताबिक इस साल की धनतेरस भी बहुत खास है. 2 नवंबर 2021 को धनतेरस पर ऐसे शुभ संयोग बन रहे हैं, जिनमें शॉपिंग करना बहुत ही लाभदायी साबित होगा. लेकिन इस दौरान ये ख्याल रखें कि उन्हीं चीजों की खरीदारी करें जो धनतेरस के दिन लेना शुभ होता है.
इस साल धनतेरस 2021 पर त्रिपुष्कर योग बन रहा है. ज्योतिष के मुताबिक खरीदारी के लिए बेहद शुभ माने जाने वाले इस योग में जो चीज खरीदी जाती है, वह तीन गुना लाभ देती है. साथ ही खूब सुख-समृद्धि लाती हैं. यह योग धनतेरस के दिन सुबह 11:03 बजे तक ही है. लिहाजा सूर्योदय से लेकर इस समय तक सोने-चांदी की चीजें, तांबे-पीतल के बर्तन, गाड़ी इलेक्ट्रानिक आइटम्स की खरीदी इस शुभ योग में कर लें. नए घर की बुकिंग करने के लिए भी त्रिपुष्कर योग उत्तम माना गया है.
त्रिपुष्कर योग के अलावा धनतेरस पर एक और बहुत शुभ योग बन रहा है. यह लाभ अमृत योग है. इसमें खरीदी गई चीजें जल्दी खराब नहीं होती हैं, इसके अलावा वे बहुत लाभदायी फल भी देती हैं. यह योग धनतेरस के दिन सुबह 10:30 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक रहेगा. इस लिहाज से देखें तो धनतेरस के दिन खरीदी करने का सबसे शुभ समय सूर्योदय से लेकर दोपहर डेढ़ बजे तक रहेगा.
शॉपिंग करते समय याद रखें कि धनतेरस के दिन स्टील, लोहे का सामान, कांच-प्लास्टिक की चीजें न खरीदें. धनतेरस पर मिलावटी या राहु से संबंधित चीजें खरीदना दुर्भाग्य को बुलावा देना है.