राज्य

दो समुदायों के बीच अंतिम संस्कार से पहले जमकर विवाद

बाड़मेर : राजस्थान के बाड़मेर नगर परिषद के सार्वजनिक श्मशान घाट में बुधवार को शव ले जाने को लेकर जमकर विवाद हुआ.
जानकारी के मुताबिक बाड़मेर की रहने वाली विद्या देवी (पत्नी दिनेश कुमार) के अंतिम संस्कार के लिए उसके परिजन शवयात्रा लेकर श्मशान घाट पहुंचे, लेकिन इनके श्मशान के इलाके में किसी दूसरे समुदाय के लोगों की ओर से छतरियों का निर्माण करवाया जा रहा था. जिसको लेकर दोनों समुदाय मे विवाद हो गया.

मृतक विद्या देवी के समाज के लोगों के मुताबिक अन्य समाज के लोग नव निर्माण कर शव ले जाने के रास्ते तक को रोक रहे थे. साथ ही शव के अंतिम संस्कार के लिए छोटी सी जगह बची. जिसके कारण उनको अंतिम संस्कार करने में परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं अन्य समाज के व्यक्ति का कहना है, ” यह समाधियां पचास साल पुरानी हैं. जिनका दोबारा निर्माण करवाया जा रहा है.” दोनों समुदाय के बढ़ते विवाद के बाद नगर परिषद के अधिकारी मौके पर आए. अधिकारियों ने दोनों वर्गों के विवाद को सुलझाने के लिए समझाइश कर मामले को शांत करवाया. उसके बाद जाकर शव का अंतिम संस्कार हो पाया.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button