उत्तराखंड

दो लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

रुद्रपुर।कोतवाली पुलिस ने एक ऑल्टो कार से 23.50 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस के तहत केस दर्ज कर कार को सीज कर दिया। पुलिस ने पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब दो लाख रुपये बताई।

गुरुवार को सीओ सदर अमित कुमार ने बताया कि दो जून की शाम को पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान काशीपुर बाइपास मार्ग पर एक ऑल्टो कार को चेकिंग के लिए रोका। कार की तलाशी लेने पर उसमें 23.50 ग्राम स्मैक, तीन मोबाइल फोन और 2250 रुपये की नगदी बरामद हुई।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नूरी मस्जिद वार्ड-छह किच्छा निवासी साकिर हुसैन बताया। उसे गिरफ्तार कर कार सीज कर दी गई है। उन्होंने बताया पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब दो लाख रुपये आंकी गई है। कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस में केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button