राज्य

दो मंजिला मकान की छत पर चढ़ा सांड

पाली. राजस्थान के पाली में कड़ मशक्कत के बाद एक सांड को रेस्क्यू किया गया. देसूरी उपखण्ड क्षेत्र के नाड़ोल कस्बे में बने एक दो मंजिला इमारत में एक सांड चढ़ गया और बालकनी की रेलिंग में जाकर फंस गया. फंसे सांड को देखने लोगों की भीड़ जमा होने लगी. आस-पास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा होने लगे. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही नाड़ोल पुलिस और चिकित्सा टीम मौके पर पहुंची. रेलिंग में फंसे सांड को नीचे उतारने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. पशु चिकित्सक चंपालाल गर्ग ने सांड को बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर उसे शांत किया. बेहोश कर सांड में काफी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से छत से नीचे उतारा और उसकी जान बचाई. सांड की रेस्क्यू का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है.

दरअसल, पाली जिले के देसूरी उपखण्ड के नाडोल कस्बे में गुरुवार दोपहर को बारिश हो रही थी. बारिश से बचने एक सांड नाडोल के बाजार में बने सोलंकी भवन की दो मंजिला मकान की सीढ़ियों पर चढ़ गया. बालकनी संकरी थी. इस वजह से सांड रेलिंग में भी फंस गया. सांड के दो मंजिला भवन के ऊपर चढ़ने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए.

सांड के ऊपर चढ़ने की सूचना मिलते ही उसके रेस्क्यू करने की कवायद शुरू की गई. सांड को नीचे उतरे मौके पर क्रेन बुलाई गई. लेकिन उसे उतारने में सफलता नहीं मिली. फिर मौके पर चिकित्सा विभाग के डॉक्टर को बुलाया गया. पशु चिकित्सक चंपालाल गर्ग में सांड को बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर उसे शांत किया. फिर उसे क्रेन की मदद से दो मंजिला भवन से नीचे उतारा गया. बताया जा रहा है कि बारिश से बचने के लिए सांड सीढ़ियों से भवन के ऊपर चढ़ गया था. लेकिन सीढियां और बालकनी संकरी होने की वजह से वापस नीचे नहीं आ पाया. इसके बाद सांड को बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर क्रेन की मदद से सुरक्षित नीचे उतारा गया.

 

 

 

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button