दो इनामिया गोवंश तस्कर सहित चार गिरफ्तार
जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने 25-25 हजार के पुरस्कार घोषित दो गोवंश तस्करों व उनके चार साथियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपित हत्या के प्रयास सहित विभिन्न मामलों में वांछित थे। पुलिस ने आरोपितों का चालान कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) डा. संजय कुमार ने बताया कि प्रभारी कोतवाली निरीक्षक भारत भूषण तिवारी सहयोगियों एसआइ द्वय अनिल कुमार मिश्र, जितेंद्र बहादुर सिंह व कांस्टेबल के साथ गुरुवार की रात गश्त पर निकले थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने रोडवेज परिसर से सटे रेलवे क्रासिग के पास करीब डेढ़ बजे घेरेबंदी कर ली। क्रासिग की तरफ से आ रहे छह संदिग्धों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनमें दो 25-25 हजार के इनामिया शाकिब उर्फ शादाब व ओले उर्फ जीशान निवासी बड़ागांव व उनके चार साथी गुफरान, सहानुल्लाह, इनामुल हसन और महफूज निवासी गांव व थाना सम्मनपुर जिला अंबेडकरनगर हैं। शाकिब के पास से तलाशी में पुलिस को तमंचा व एक कारतूस मिला। उन्होंने बताया कि आरोपित गोवध निवारण, पशु क्रूरता अधिनियम, हत्या के प्रयास व क्रिमिनल एमेंडमेंड एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में वांछित थे।