देसी जुगाड़ से कपल ने घर में बना डाली E-बाइक

नई दिल्ली: सोशल मीडिया और इंटरनेट के इस दौर में देसी जुगाड़ खबरें आपने सैकड़ों बार देखी और सुनी होंगी. लेकिन अब जिस प्रोडक्ट के बारे में आपको बताने जा रहे हैं वो कोई ऐसा वैसी तकनीक नहीं है जो आपकी बड़ी मुश्किल को एकदम सस्ते में चुटकियां बजाते हुए फौरन दूर कर दे. दरअसल ये वो ईजाद है जिसे सरकारी सहायता या पेटेंट मिलने पर न सिर्फ इसके मेकर्स की किस्मत चमकेगी, बल्कि पर्यावरण को बचाने में भी इसका अहम योगदान होगा.
सोशल मीडिया में एक फोटो ट्रेंड कर रही है जो एक देसी बाइक के घरेलू निर्माण से जुड़ी है. जिसे एक कपल ने अपने घर पर तैयार किया है. दिनकर अग्रवाल और मधुमिता अग्रवाल ने स्वदेशी कल पुर्जों की मदद से एक ई-बाइक का निर्माण किया है, जो एक बार फुल चार्ज करने पर 200 किमी की दूरी तय करती है.
इस ई- बाइक के बाकी फीचर्स भी इतने जबरदस्त हैं कि सीधे बड़ी बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को टक्कर देते हैं. इसके मेकर्स ने इसे अपनी जिंदगी का स्टार्टअप बताया है. ये बाइक देखते देखते अधिकतम 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ लेती है. इसकी बैटरी भी जबरदस्त है. इसकी राइडिंग करने वालों का कहना है कि इसे चलाना मतलब कुछ अलग अंदाज में आउटिंग करना है.