राजनीति

देश में नई सोच का नया संविधान चाहते हैं -तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री

हैदराबाद –  तेलंगाना  के मुख्‍यमंत्री और टीआरएस के प्रमुख के चंद्रशेखर राव (KCR) ने मंगलवार को केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए देश के नेतृत्‍व में बदलाव करने की जरूरत बताई है. उनका कहना है कि नया संविधान भी लिखा जाना चाहिए. देश में नई सोच, नया संविधान लाने की आवश्‍यकता है. केसीआर ने यह भी कहा है कि वह जल्‍द ही मुंबई जाएंगे और इस संबंध में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात करके बातचीत करेंगे.

केसीआर ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार उन्‍होंने विवादित बयान देते हुए कहा है कि केंद्र से बीजेपी को हटाने और बंगाल की खाड़ी में उसे फेंकने की जरूरत है. उनका कहना है, ‘हम वो सब करेंगे जो भी देश के लिए जरूरी होगा. हम चुप नहीं बैठेंगे. यह लोकतंत्र है.’

चीन ने हजारों महिलाओं को मारपीट कर किया कैद 

पिछले महीने कांग्रेस ने भी केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा था. मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर बीजेपी की केंद्र और राज्यों की सरकारों पर दमन करने का आरोप लगाया था. उन्‍होंने कहा था कि इसे देखते हुए हमें एक बार फिर संविधान की रक्षा और देश के भविष्य के लिए स्वतंत्रता की दूसरी लड़ाई लड़नी पडे़गी.

वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भी बीजेपी पर निशाना साधा था. उन्‍होंने कहा था कि हमें उन ताकतों के खिलाफ लड़ाई लड़ना है, जो लोग लोकतंत्र में विश्वास नहीं रखते. कमलनाथ ने कहा था कि देश की आजादी में हमारे महान नेताओं का योगदान रहा है. इसी कारण हमारा देश आज एकता के साथ एक झंडे के नीचे खड़ा हुआ है. उन्होंने आगे कहा था कि बीजेपी की केंद्र और राज्यों की सरकारों का आज जिस प्रकार दमन का रवैया है, उसको देखते हुए लगता है कि हमें हमारे संविधान की स्वतंत्रता और देश के भविष्य के लिए एक बार फिर स्वतंत्रता की दूसरी लड़ाई लड़ना पड़ेगी.’

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button