main slideअंतराष्ट्रीयदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

देश में कोरोनाः 24 घंटे में 7,447 नए मामले, 391 लोगों ने गंवाई जान

नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार उतार चढ़ाव जारी है। बीते 24 घंटे में सात हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक, शुक्रवार को 7,447  नए मामले सामने आए हैं। वहीं, सात हजार 886 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं, जबकि 391 लोगों की मौत हो गई।
वहीं, कोरोना के एक्टिव मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। देश में सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या अब 86 हजार 415 पर पहुंच गई है। इससे पहले गुरुवार को  7,974 नए कोरोना केस आए और 343 संक्रमितों की मौत हो गई, जिसमें केरल में आधे से अधिक मामले सामने आए हैं। केरल में 16 दिसंबर को जारी आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के 4006 मामले और 125 मौतें हुई हैं।
कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 47 लाख 22 हजार 511 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 लाख 76 हजार 869 लोगों की मौत हो चुकी है। राहत की बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 41 लाख 62 हजार लोग ठीक भी हुए हैं।  देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या एक लाख से कम है। कुल 86 हजार 415 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज जारी है। टीकाकरण की बात करें तो अब तक 1 अरब 35 करोड़ 99 लाख 96 हजार 267 खुराकें दी गई हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button