main slideप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

देश में कई राज्यों में 26 जनवरी से तेज होगी शीतलहर

नई दिल्ली। देश में कई राज्यों में 26 जनवरी से तेज होगी शीतलहर, कड़ाके की ठंड से राहत की उम्मीद लगाए बैठे दिल्लीवालों के लिए मौसम को लेकर अच्छी खबर नहीं है। आने वाले दिनों में दिल्ली का मौसम लोगों की परेशानी और बढ़ा सकता है। दरअसल, मौसम विभाग के वैज्ञानिक ने शीत लहर का अनुमान जताया है।

कड़ाके की ठंड से राहत की उम्मीद

मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने बताया कि दिल्ली में 26 जनवरी के बाद शीतलहर तेज हो जाएगी। मौसम विभाग के वैज्ञानिक ने बारिश को लेकर भी अनुमान जताया है। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में अब 2 फरवरी तक बारिश की कोई संभावना नहीं है।

जेनामणि ने कहा, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में अब दो फरवरी तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ आगे पूर्व की ओर बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि इन इलाकों में तापमान 15-17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

कर्नाटक में हटा साप्ताहिक कर्फ्यू, जारी की नई गाइडलाइन्स

26 जनवरी के बाद दिल्ली में शीत लहर तेज होगी। मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में जनवरी में बारिश ने 122 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार को हुआ बारिश के बाद दिल्ली में इस महीने 88.2 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।

1901 के बाद जनवरी के महीने में सबसे ज्यादा बारिश रिकार्ड की गई है। इससे पहले राजधानी दिल्ली में 1989 में 79.7 मिमी और 1953 में 73.7 मिमी बारिश हुई थी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button