अंतराष्ट्रीयबडी खबरेंराज्यराष्ट्रीय

देश में आ सकती है कोरोना…..

नई दिल्ली। देश में आ सकती है कोरोना की सुनामी। सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रान ने देश की चिंता बढ़ा दी है। भारत में ओमिक्रान वायरस के नए मामले रिकोर्ड तोड़ रहे हैं। देश में ओमिक्रान इतनी तेजी से फैल रहा है कि इससे यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि संक्रमण के मामलों की सुनामी आ सकती है।

हालांकि, देश के कई राज्यों ने ओमिक्रान वैरिएंट को फैलने से रोकने के लिए प्रतिबंध लगाने शुरू कर दिए हैं। ओमिक्रान वैरिएंट कोरोना वायरस की पहली और दूसरी लहर से ज्यादा घातक और संक्रामक है। यह कहा जा रहा है कि पहली लहर में 15,000 से 50,000 मामले 42 दिनों में सामने आए थे।

मोदी के काफिले में चूक पर बोले नड्डा….

कोरोना की सुनामी में 21 दिनों में करीब 50 हजार मामले सामने आए थे, जबकि यह अनुमान लगाया जा रहा है कि ओमिक्रान इससे ज्यादा संक्रामक है। ओमिक्रान से तीन से पांच दिनों के भीतर 50 हजार से ज्यादा मामले सामने आ सकते हैं। इसके साथ यह भी चेतावनी दी गई है कि ओमिक्रान के नियंत्रण के लिए समय नहीं मिलेगा। उधर, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ओमिक्रान को लेकर चेतावनी जारी की है। संगठन ने कहा है कि ओमिक्रान वेरिएंट के बीच सर्दी खांसी को आम बीमारी समझने की गलती नहीं करें। ओमिक्रान से पूरा मेडिकल सिस्टम पस्त हो सकता है।

देश में आ सकती है तीसरी हलर की सुनामी

डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि अब सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। ओमिक्रान संक्रमण की बढ़ती दर विपरीत प्रभाव डाल सकती है। ओमिक्रान डेल्टा वैरिएंट से थोड़ा कम घातक है, लेकिन यह मौत का कारण बन सकता है। संगठन ने कहा है हम बहुत खतरनाक चरण में हैं। हम पश्चिमी यूरोप में संक्रमण दर में काफी बढ़ोतरी देख रहे हैं और इसका पूरा प्रभाव अभी तक स्पष्ट नहीं है। डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि अब सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। ओमिक्रान संक्रमण की बढ़ती दर विपरीत प्रभाव डाल सकती है। संगठन ने कहा है हम बहुत खतरनाक चरण में हैं।

पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक

हम पश्चिमी यूरोप में संक्रमण दर में काफी बढ़ोतरी देख रहे हैं और इसका पूरा प्रभाव अभी तक स्पष्ट नहीं है। डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि संक्रमण के मामलों की सुनामी आ सकती है। इसके पूर्व डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रस अधनम घेब्रेयेसस ने कहा था कि मुझे इस बात की बहुत चिंता है कि डेल्टा के प्रकोप के दौरान ही ओमिक्रान का ज्यादा संक्रामक होना मामलों की सुनामी लाने की आशंका दर्शाता है। नए वैरिएंट ओमिक्रान से संबंधित जोखिम बहुत ज्यादा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि इतने ज्यादा संक्रमण के मामले आने से देश में स्वास्थ्य सेवाओं पर बहुत ज्यादा दबाव आ जाएगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button