देश के पीएम से कई गुना ज्यादा कमाती है ये महिला डेनिस कोट्स,ब्रिटेन की सबसे अमीर महिला

लंदन: इंग्लैंड की सबसे अमीर महिला का रुतबा पा चुकी डेनिस कोट्स ने पिछले साल रिकॉर्ड कमाई की है. उन्होंने पिछले साल कंपनी से 469 मिलियन पाउंड का पैकेज लिया, जो भारतीय मुद्रा में 47 अरब 55 करोड़ से भी ज्यादा की रकम बैठती है. उनकी कमाई देखकर बड़े-बड़े जानकार भी हैरान हैं. उनकी सैलरी ब्रिटेन के पीएम की सैलरी से हजारों गुना ज्यादा है.
डेनिस कोट्स एक ऑनलाइन गैंबलिंग कंपनी Bet365 की संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं. उन्हें पिछले साल 42 अरब 68 करोड़ रुपये (£421 million) की रकम बतौर सैलरी मिली थी. उनकी उम्र 53 साल है और वो Bet365 कंपनी की फाउंडर भी हैं. उन्होंने इस साल 468.9 million pounds की कमाई की है. उनकी इतनी सैलरी का मतलब है कि वो देश के प्रधानमंत्री की तुलना में 3,126 गुना सैलरी पाती हैं. ब्रिटेन में प्रधानमंत्री को सालाना करीब £150,000 का पैकेज मिलता है.
डेनिस कोट्स ने 2000 के शुरुआती दशक में ही ऑनलाइन दुनिया की ताकत पहचान ली थी और कंपनी की नींव डाली थी. कोट्स यूके में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाली बॉस हैं. उनकी कंपनी में ही उनके भाई भी उसी पोस्ट पर हैं, तो पिता उस कंपनी के मालिक हैं. उनकी कंपनी Bet365 सॉकर क्लब स्टोक सिटी की भी मालिक है. इस क्लब की वजह से कंपनी को साल 2017-2018 की अवधि में बड़ा नुकसान भी उठाना पड़ा था, क्योंकि क्लब अपने मुकाबले बुरी तरह से गंवाकर टियर-2 में खिसक गया था.
डेनिस कोट्स जिस कंपनी की मालकिन है, वो कंपनी स्पोर्ट्स मैनेजमेंट क्षेत्र में भी काम करती है. यही नहीं, कंपनी की ऑनलाइन बेटिंग का कारोबार पूरी दुनिया में फैला हुआ है. उनके कारोबार का बड़ा हिस्सा यूरोप के अलावा अमेरिका से भी आता है. यही नहीं, मकाऊ और हांगकांग जैसे चीनी इलाकों से भी कंपनी को बड़ा फायदा मिलता है. भले ही ये कंपनी अपना कारोबार ऑनलाइन ही करने का दावा करती है, लेकिन यूरोप के कई देशों में इस कंपनी के अपने गैंबलिंग के अड्डे हैं. हालांकि यूरोप में गैंबलिंग अवैध कारोबार नहीं माना जाता.