उत्तर प्रदेश

देश के पहले प्रधानमंत्री अगर जिन्ना होते तो…’, राजभर

लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना का गुणगान किया है. राजभर ने यहां तक कह दिया कि जिन्ना को अगर देश का पहला प्रधानमंत्री बना दिया गया होता तो देश का बंटवारा ही नहीं होता.
वाराणसी में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और वरष्ठि भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी को भी जिन्ना का प्रशंसक बताया. राजभर ने कहा, ‘जरा सोचिए अटल जी और आडवाणी जी भी जिन्ना के विचारों की प्रशंसा क्यों करते थे, इसीलिए मेरा मानना है कि जिन्ना को अगर देश का पहला प्रधानमंत्री बनाया गया होता तो देश का बंटवारा ही नहीं होता.’

उल्लेखनीय है कि हाल ही में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी बंटवारे के लिए जिम्मेदार माने जामने वाले पाकिस्तान के संस्थापक जिन्ना की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि स्वतंत्रता संग्राम में जिन्ना ने महात्मा गांधी, सरदार पटेल और पं नेहरू की तरह ही अहम भूमिका निभाई थी. भाजपा ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जिन्ना प्रेम को चुनावी लाभ के लिए धार्मिक तुष्टीकरण की राजनीति का परिणाम बताया था.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button