राष्ट्रीय

देशी एंटी टैंक मिसाइल का हेलिकॉप्टर से सफल परीक्षण

नई दिल्ली:रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और वायु सेना ने देश में ही डिजाइन और विकसित एंटी टैंक मिसाइल का शनिवार को पोखरण में सफल परीक्षण किया। इस मिसाइल का परीक्षण वायु सेना के हेलिकॉप्टर से किया गया।

परीक्षण के दौरान मिसाइल ने मिशन के सभी लक्ष्यों को सफलतापूर्वक हासिल किया। इस दौरान सभी प्रणालियों ने संतोषजनक तरीके से काम किया और मिशन को अंजाम दिया। यह मिसाइल अत्याधुनिक सीकर से लैस है जो सुरक्षित दूरी से सटीक निशाना लगाने में सक्षम है। यह मिसाइल 10 किलोमीटर दूरी तक लक्ष्य को भेद सकती है।

इस मिसाइल के सफल परीक्षण से वायु सेना की मारक क्षमता काफी हद तक बढ़ेगी और इसे रक्षा क्षेत्र में आत्मनर्भिरता की दिशा में महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉक्टर जी सतीश रेड्डी ने मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए बधाई दी है।

 

 

 

 

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button