uncategrized

देवर-भाभी के अवैध संबंध से नाराज पति ने की हत्या …

देवास –  देवास के संदलपुर गांव में पति ने ही अपनी पत्नी की हत्या कर दी. वजह ये थी कि पत्नी के देवर से अवैध संबंध थे. अजब बात ये है कि उसी देवर के साथ मिलकर पति ने पत्नी की लाश ठिकाने लगायी. अब सारे आरोपी पुलिस गिरफ्त में हैं. खातेगांव के संदलपुर स्थित तालाब में 5 फरवरी को अज्ञात महिला की लाश मिली थी. पुलिस को इसकी सूचना मिली तो जांच शुरू हुई. इस महिला की उसकी शिनाख्त मंजूबाई निवासी खेत टप्पर संदलपुर के तौर पर हुई. शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में मौत की वजह गला घुंटने, सांस रुकने और गले की हड्डी टूटनी होना पाया गया.

पति ने गुमशुदगी की रिपोर्ट की – खातेगांव पुलिस ने जब मामले को जांच में लिया तो मालूम हुआ कि मंजू बाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके पति उसके पति विन्तोष ने 31 जनवरी को खातेगांव थाने में दर्ज करवाई थी. बाद में मंजूबाई की लाश तालाब में मिली थी. जब पूरे मामले में परिवार से पूछताछ की गई तो पता चला कि पति विंतोष अपनी पत्नी मंजूबाई पर शक करता था. पुलिस ने जब पति को बुलाकर पूछताछ की तो पहले उसने गोलमोल जवाब दिए. बाद में उसने सच उगल दिया.

विराट भैया से कैप हासिल करना सपना सच होने जैसा – दीपक हुडा

आरोपी ने बताया क्या है पूरा मामला – आरोपी विन्तोष गोंड ने बताया कि उसकी पत्नी मंजूबाई के उसके चचेरे भाई यानि देवर सुनील गोंड से अवैध संबंध थे. मंजू बाई को विंतोष ने 30 जनवरी की रात सुनील के संग खेत पर देखा था. रात में खेत में क्या कर रही है इसका जवाब मंजू बाई नहीं दे पायी. इसी बात पर दोनों में झगड़ा हुआ और विंतोष ने ग़ुस्से में आकर मंजू बाई की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के दौरान सुनील भी वहीं मौजूद था. विंतोष ने मंजू की लाश ठिकाने लगाने में सुनील की ही मदद ली.साक्ष्य छुपाने के लिए सबने मिलकर मंजू की लाश तालाब में फेंक दी थी. किसी को शक ना हो इसलिए बाद में खुद खातेगांव थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी. पूरे प्रकरण में 6 फरवरी की शाम हत्या के कारणों का पुलिस ने खुलासा किया.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button