main slideउत्तर प्रदेश
देखें PHOTO, यूं भरभराकर गिरा 3 मंजिला मकान, लोगों को निकालने पहुंची आर्मी
मेरठ.गढ़ रोड पर बुधवार शाम एक बेसमेंट की खुदाई के दौरान एक 3 मंजिला मकान अचानक भरभराकर गिर गया। इस हादसे में लगभग आधा दर्जन से अधिक मजदूर मलबे में दब गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई। रात 12 बजे के बाद एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। अभी तक एक मजूदर को जिंदा निकाला गया है। सेना की मदद से मलबे में दबे अन्य मजदूरों को बाहर निकालने का काम जारी है। आगे पढ़िए कैसे हुआ हादसा…
-बुधवार को यह हादसा गढ़ रोड पर मित्रलोक कॉलोनी के पास हुआ।
-जानकारी के अनुसार, यहां एक नर्सिंग होम के निर्माण के लिए बेसमेंट की खुदायी का कार्य चल रहा था।
-जेसीबी यहां बेसमेंट की खुदाई के लिए मिट्टी निकाल रही थी।
-तभी अचानक पास में ही बन रहा एक मकान भरभरा कर बेसमेंट की ओर गिर गया।
-निर्माणाधीन मकान गिरने से वहां काम कर रहे आधा दर्जन से अधिक मजदूर उसके नीचे दब गए।
मोबाइल कॉल से मिली लोकेशन
-मलबे के अंदर दबे मुनेश ने फोन से अपनी लोकेशन बताई।
-मुनेश ने फोन पर अपने पिता राजपाल से बात की और बताया कि वह लिंटर के नीचे दबा हुआ है।
-रात करीब 10 बजे मुनेश ने यह कॉल की थी।
-उसके बाद वहां पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने अपना ऑपरेशन शुरू कर दिया।
-रात करीब 1 बजे मुनेश को मलबे से जिंदा बाहर निकाल कर मेडिकल अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया।
भावनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज
-इस हादसे के लिए 4 लोगों को जिम्मेदार मानते हुए थाना भावनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
-पुलिस नें एमडीए के जोनल अधिकारी अजय त्यागी, बिल्डिंग मालिक और जेसीबी चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
-जोनल अधिकारी अजय त्यागी ने माना है कि बिल्डिंग का निर्माण अवैध रूप से हो रहा था।
थम गई लोगों की सांसे
-हादसे के 8 घंटे तक लोगों की सांसे थमी रही। जब मुनेश का रात में कॉल आया तब राहत में जुटी टीम को भी उम्मीद जगी।
-मुनेश के फोन की लोकेशन के आधार पर उसके आसपास 4 गड्ढे खोदकर उसे बाहर निकाला गया।
-पहले एक बाइक निकाली गई उसके बाद मुनेश को मलबे से बाहर निकाला गया।
-मलबे में दबे सभी मजदूर महोबा के रहने वाले हैं।
बचाव कार्य में लगे हैंएनडीआरएफ के45 सदस्य
-गाजियाबाद से बुलाई गई एनडीआरएफ की टीम में 45 सदस्य हैं।
-इसके अलावा 50 से अधिक आर्मी के जवान मौके पर पहुंचे।
-करीब 200 पुलिस कर्मी मौके पर मौजूद रहे।
-11 जेसीबी मलबा हटाने के लिए लगाई गई।
-डीएम पंकज यादव और एसएसपी डीसी दूबे मौके पर पहुंचे।
-एसपी सिटी ओमप्रकाश के अलावा प्रशासनिक अधिकारी भी वहां पहुंच गए।
-मौके पर आधा दर्जन से अधिक जेसीबी मंगा ली गई है।
-मौके पर आधा दर्जन से अधिक जेसीबी मंगा ली गई है।
इन मजदूरों के दबे होने की आशंका
-फिलहाल मलबे में दबे मजदूरों में रमेश, सतीश, राकेश, राहुल और संदीप आदि के नाम सामने आए हैं।
-मौके पर भारी संख्या में भीड़ जमा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि राहत कार्य तेज कराया जा रहा है।
-मौके पर मौजूद अधिकारियों का कहना है कि राहत कार्य में मदद के लिए सेना को बुलाए जाने के लिए उच्च अधिकारियों से बात की गई है।