खेल
दूसरे के रूम में जाकर बदलने पड़े कपड़े, रियो ओलिंपिक में लिएंडर पेस को नहीं मिला रूम
रियो डि जेनेरो. लिएंडर पेस को यहां ओलिंपिक खेल गांव में बदइंतजामी का सामना करना पड़ा। गुरुवार को रियो पहुंचे पेस उस वक्त हैरान रह गए, जब उन्हें यहां रूम तक नहीं मिला। बाद में उन्होंने किसी और के साथ रूम शेयर किया और फिर कपड़े चेंज किए। पेस ने कहा कि- “मैं यहां के अरेंजमेंट से निराश हूं।” बता दें कि इससे पहले खबरें आई थी कि लिएंडर पेस ने रोहन बोपन्ना के साथ रूम शेयर करने से इनकार कर दिया है। अमेरिका से सीधे रियो पहुंचे थे पेस…
– लिएंडर पेस अमेरिका के न्यूयॉर्क में वर्ल्ड टीम टेनिस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के बाद सीधे रियो पहुंचे थे।
– पेस ने बाद में बताया- “टूर्नामेंट में उनका मैच 8 बजे खत्म हुआ और 10.45 बजे उन्होंने रियो की फ्लाइट पकड़ी।”
– ” मैं काफी थका हुआ था। मैं यहां के अरेंजमेंट से निराश हूं, मैं भारत के लिए छह ओलिंपिक खेल चुका हूं और मुझे यहां रहने के लिए एक रूम तक नहीं मिला।”
– बता दें कि इंडियन टेनिस टीम को एक अपार्टमेंट में तीन रूम दिए गए हैं, जिसमें से एक जीशान को, एक रोहन बोपन्ना और तीसरा टीम फिजियो को मिला है।
– इससे पहले खबरें आई थीं कि रियो में अपने जोड़ीदार रोहन बोपन्ना के साथ विवाद की वजह से लिएंडर पेस ने रोहन के साथ रूम शेयर करने से इनकार कर दिया है।
– बता दें कि ओलिंपिक में पेस का पहला मैच 6 अगस्त को होगा।
जीशान अली ने किया सपोर्ट
– वहीं भारत के नॉन प्लेइंग कैप्टन/कोच जीशान अली ने बताया- “लिएंडर की रोहन के साथ रूम शेयर न करने की बात गलत है। मुझे और आयोजकों को इस बारे में पता था कि वे गुरुवार को रियो पहुंचेंगे। इसके बाद भी उनके लिए इंतजाम नहीं हुए।”
हॉकी टीम को भी झेलनी पड़ी थी परेशानी
– इससे पहले ओलिंपिक के लिए रियो पहुंचीं इंडियन हॉकी टीम को भी जरूरी फैसिलिटीज भी नहीं मिली थीं।
– हॉकी प्लेयर्स को जिस रूम में ठहराया गया था वहां फर्नीचर के नाम पर उन्हें सिर्फ बीन बैग दिए गए।
– रियो में खिलाड़ियों को जिस अपार्टमेंट में रखा गया वहां कुर्सियों की कमी थी और टीवी भी नहीं थे।
– वहां कपड़े टांगने के लिए भी कोई अरेंजमेंट नहीं किए गए थे।
– भारतीय हॉकी टीम को जिन परेशानियों का सामना करना पड़ा उसकी फोटोज सोशल मीडिया में भी पोस्ट हो गई थीं।
– हॉकी प्लेयर्स को जिस रूम में ठहराया गया था वहां फर्नीचर के नाम पर उन्हें सिर्फ बीन बैग दिए गए।
– रियो में खिलाड़ियों को जिस अपार्टमेंट में रखा गया वहां कुर्सियों की कमी थी और टीवी भी नहीं थे।
– वहां कपड़े टांगने के लिए भी कोई अरेंजमेंट नहीं किए गए थे।
– भारतीय हॉकी टीम को जिन परेशानियों का सामना करना पड़ा उसकी फोटोज सोशल मीडिया में भी पोस्ट हो गई थीं।