दूसरी सबसे ऊंची चोटी पर पहुंची नेपाली टीम
नेपाल के पर्वतारोहियों ने शनिवार को इतिहास रच दिया जब उन्होंने सर्दियों के मौसम में दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची चोटी – पाकिस्तान की के 2- पर फतह हासिल की पाकिस्तान के एल्पाइन क्लब के सचिव करार हैदेरी ने कहा कि 10 नेपाली शेरपा शाम को पांच बजे के करीब चोटी पर पहुंचे। हिमालय रेंज के पाकिस्तानी हिस्से में के2 सबसे ऊंची चोटी है जो एवरेस्ट पर्वतमाला के बाद दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची चोटी है जिसकी ऊंचाई 28,251 फीट (8,611 मीटर) है। हैदेरी ने कहा, ”सर्दियों में किसी ने भी ऐसा पहले कभी नहीं किया है। ” उन्होंने साथ ही कहा कि करीब एक महीने पहले चार अंतरराष्टीय पर्वतारोहण टीमों ने के2 की चोटी तक पहुंचने की कोशिश की लेकिन ऐसा नहीं कर सके। इन दर्जन भर पर्वतारोहियों में से 10 नेपाली पर्वतारोहियों के समूह वाली टीम सर्दियों में इस चोटी को फतह करने वाली पहली टीम है।