नारी व बाल जगत

दूल्हे को लेकर भाग गई घोड़ी

 

इन दिनों देश में शादियों का सीजन चल रहा है. शादी के दौरान कई तरह की रस्में निभाई जाती हैं. शादी की ज्यादातर रस्में दूल्हा-दुल्हन के साथ ही निभाई जाती हैं, कई बार इन रस्मों के दौरान कुछ विचित्र चीजें हो जाती हैं. ऐसा ही कुछ हुआ एक दूल्हे के साथ, जब वह घोड़ी पर बैठकर शादी की एक रस्म निभा रहा था.

दरअसल, घोड़ी पर बैठा दूल्हा शादी की रस्म निभा रहा होता है, इस दौरान कुछ ऐसा होता है कि घोड़ी उसे लेकर भाग जाती है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बारात में रस्म के दौरान घोड़ी अचानक से भड़क जाती है. इसके बाद वह दूल्हे को लेकर दौड़ लगा देती है. इससे वहां अफरातफरी मच जाती है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि घर से बारात निकल रही है, इस दौरान परिवार के लोग दूल्हे के साथ कोई रस्म निभा रहे हैं. दूल्हा घोड़ी पर बैठे-बैठे रस्म पूरी करता दिख रहा है. वहीं पर मोहल्ले के लोग और बाराती भी खड़े हुए हैं. इसी बीच बरातियों में से किसी ने पटाखा जला दिया और आतिशबाजी कर दी. घोड़ी पटाखे की आवाज से भड़क जाती है. देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि पटाखा बजते ही पहले तो घोड़ी एक-दो कदम आगे-पीछे करती है. इसके बाद लोगों की भीड़ से निकलकर तेजी से भाग जाती है. घोड़ी अपने साथ में दूल्हे को भी लेकर भगा ले जाती है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही घोड़ी ऐसा करती है, वहां अफरा-तफरी मच जाती है. कई सारे लोग घोड़ी के पीछे भागते हैं, लेकिन घोड़ी रुकती नहीं है. इसके बाद कई लोग बाइक से घोड़ी का पीछा करते हैं और जैसे-तैसे दूल्हे को बचा पाते हैं.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button