अंतराष्ट्रीय

दूल्हा दुल्हन को प्रेग्नेंट करके भाग गया

चाकू से शादी: इंडोनेशिया के बाली से एक बहुत ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक लड़की को प्रेग्नेंट कर उसका दूल्हा शादी से दो दिन पहले भाग गया. इसके बाद घर वालों ने लड़की की शादी चाकू से करवा दी. दरअसल, लड़की ने दूल्हे की बात मानकर और उस पर यकीन कर शादी से पहले ही शारीरिक संबंध बना लिए थे. लेकिन लड़की के प्रेग्नेंट होने के बाद दूल्हा शादी से दो दिन पहले भाग गया.
अपनी इज्जत बचाने के लिए घरवालों ने दुल्हन की शादी धार्मिक कटार(एक तरह का चाकू) से करवा दी. बाली की रहने वाली नी पुतु मेलिना नामक लड़की की शादी दो दिन बाद थी. मेलिना की शादी परिवार वालों की सहमति पर उसके प्रेमी से होने वाली थी. दोनों काफी समय से एक दूसरे को जानते थे. जब दोनों की शादी फिक्स हो गई तो प्रेमी ने लड़की को मनाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिया.
दूसरी तरफ लड़की ने भी यह सोचा कि अब तो उनकी शादी होने ही वाली है और उसने भी शारीरिक संबंध बनाने के लिए सहमति दे दी. यही गलती लड़की पर भारी पड़ी, क्योंकि लड़की इसके बाद प्रेग्नेंट हो गई. मेलिना के गर्भ में उसके होने वाले दूल्हे का बच्चा पल रहा था और दो दिन बाद दोनों की शादी होने वाली थी, लेकिन दूल्हे ने शादी से दो दिन पहले उसका साथ छोड़ दिया.

दूल्हा शादी से दो दिन पहले भाग गया. इसकी वजह से मेलिना के घर वालों ने उसकी शादी धार्मिक कटार से करवा दी. दरअसल, मेलिना की शादी हिन्दू रीति-रिवाज के मुताबिक होनी थी. इसके बाद जब दूल्हा भाग गया तो मेलिना के घरवालों ने शादी में दूल्हे द्वारा पकड़े जाने वाले कटार से उसकी शादी करा दी. जिससे कि घर की इज्जत बची रहे और होने वाले बच्चे को उसके पिता का नाम मिल जाए.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button