उत्तराखंडप्रमुख ख़बरें

दून-हरिद्वार के बीच 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड से चलेंगी ट्रेनें

देहरादून। अब देहरादून-हरिद्वार के बीच ट्रेनें 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ेंगी। रेल संरक्षा आयुक्त उत्तर परिमंडल ने इसकी मंजूरी दे दी है। ट्रेनों की स्पीड बढ़ने से करीब 30 मिनट का सफर कम होगा। पहले ट्रेनें करीब डेढ़ घंटे में दून से हरिद्वार पहुंच जाती थी, जो अब एक घंटे पहुंच जाएंगी। रेल मार्ग से देहरादून से हरिद्वार की दूरी 52 किलोमीटर है। देहरादून से करीब 20 ट्रेनें रोजाना चलती हैं।

अभी हालांकि कोरोना काल के कारण कुछ ट्रेनें रद हैं। सभी ट्रेनें दून से हरिद्वार जाने में करीब डेढ़ घंटे का समय लेती हैं। अभी तक ट्रेनें 50 किमी की प्रतिघंटा की स्पीड से चलती हैं। जबकि राजाजी नेशनल पार्क वाले क्षेत्र में 35 से 40 किमी प्रति घंटा की स्पीड से चलती है, लेकिन अब रेल संरक्षा आयुक्त उत्तर परिमण्डल ने हरिद्वार- देहरादून  और रायवाला-ऋषिकेष रेल खंड के बीच ट्रेनों की अधिकतम स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा की मंजूरी दे दी है। रेलवे के इस फैसले से इससे ट्रेनों का परिचालन तेज और सुगम होगा।

राजाजी पार्क क्षेत्र में नहीं बढ़ेगी स्पीड 
देहरादून-हरिद्वार के बीच 18 किमी रेलवे ट्रैक राजाजी पार्क क्षेत्र में आता है। यहां जगह-जगह हाथियों के कॉरिडोर हैं, जहां से हाथी ट्रैक को आर-पार करते हैं। जंगली जानवरों की सुरक्षा को देखते हुए इस क्षेत्र में पहले से जो स्पीड तय है, उसी स्पीड पर ट्रेनें चलेंगी।

हरिद्वार-देहरादून और रायवाला-ऋषिकेश खंड में ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने की मंजूरी मिल गई है। ट्रैक पर कुछ जगह काम चल रहा है। काम जैसे पूरा हो जाएगा। स्पीड बढ़ाई दी जाएगी। राजाजी पार्क क्षेत्र में ट्रेनों की स्पीड यथावत रहेगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button