uncategrized
दुल्हन का ससुराल में आने पर हुआ गजब का स्वागत !

नई दिल्ली: आज-कल लोग शादियों में नई-नई रस्मों के साथ ही साज-सजावट पर भी काफी फोकस करते हैं. इसे देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा.
हर किसी की जिंदगी में शादी एक ऐसा पल होता है, जिसे सभी बेहद यादगार बनाना चाहते हैं. दोनों पक्ष के लोग वर और वधू के लिए इसे खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर एक दुल्हन की एंट्री का वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में दुल्हन जब अपनी ससुराल पहुंचती है तो उसके भव्य स्वागत की तैयारियां की जाती हैं. उसके यादगार वेलकम के लिए आसमान में गजब आतिशबाजी की जाती है.
इन दिनों देश में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से पैर पसार रहा है. अगर आप किसी शादी समारोह में शिरकत कर रहे हैं तो वहां भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और अपना मास्क लगाकर रखें. साथ ही बीच-बीच में हाथ भी सैनिटाइज करते रहें.