दुनिया की सबसे बड़ी कंडोम निर्माता कंपनी की कोरोना ने तोड़ी कमर

मलेशिया:कोरोना महामारी की मार से दुनिया की सबसे बड़ी कंडोम निर्माता कंपनी भी अछूती नहीं रही. पिछले दो सालों में कंपनी की सेल में करीब 40 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. जबरदस्त घाटा उठाने के बाद अब कंपनी ने नए बिजनेस में भी हाथ आजमाने का फैसला लिया है.
कोरोना महामारी के दौरान कंडोम का उपयोग काफी कम किया गया. जिसकी वजह से पिछले दो सालों में दुनिया की सबसे बड़ी कंडोम निर्माता कंपनी करेक्स भाद की बिक्री में लगभग 40 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.करेक्स भादके सीईओ गोह मिया कैतो ने कहा कि महामारी के दौरान कंडोम की सेल बुरी तरह प्रभावित रही. इसकी एक वजह ये भी है कि लॉकडाउन आदि की वजह से गैर-जरूरी क्लीनिक जैसे यौन कल्याण केंद्र ज्यादातर समय तक बंद रहे.
मलेशिया की इस कंपनी के सीईओ ने आगे बताया कि कंपनी अब मेडिकल ग्लव्स बनाने का बिजनेस शुरू करने जा रही है. इस साल के मध्य में थाईलैंड में इसका उत्पादन शुरू हो जाएगा. महामारी से पहले तक कंपनी दुनियाभर में बिकने वाले हर पांच में से एक कंडोम बनाती थी और उसकी ग्रोथ डबल डिजिट में पहुंच गई थी. 140 देशों में कंडोम एक्सपोर्ट करने वाली इस कंपनी के शेयरों में पिछले दो सालों में 18 प्रतिशत की गिरावट आई है.
एक रिसर्च में बताया गया है कि यदि विकासशील देशों की युवा लड़कियों को कंडोम जैसे विश्वसनीय गर्भनिरोधक प्राप्त करने में मदद मिलती है, तो हर साल छह मिलियन अवांछित गर्भधारण और दो मिलियन असुरक्षित गर्भपात से बचा जा सकता है. गौरतलब है असुरक्षित सेक्स से एड्स जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा रहता है, इसके बावजूद आज भी बड़ी संख्या में लोग कंडोम के इस्तेमाल से कतराते हैं.