main slideउत्तर प्रदेश
दीवार फांदकर भागा ये IAS, SP MLA को घसीटते हुए ले गए पुलिस वैन में
लखनऊ. सपा विधायक रामपाल यादव की लखनऊ स्थित अवैध बिल्डिंग को गुरुवार देर रात एलडीए की टीम ने गिरा दिया। विधायक के गुर्गों ने रिवॉल्वर लहराकर अधिकारियों और कर्मचारियों को डराने-धमकाने की कोशिश की। गुर्गों का खौफ इस कदर दिखा कि एलडीए वाइस चेयरमैन सतेंद्र सिंह (IAS अफसर) को रेलिंग फांदकर जान बचानी पड़ी। इसके बाद पुलिस ने विधायक के गुर्गों पर जमकर लाठियां बरसाईं। पुलिस ने एमएलए को घसीटते हुए पुलिस वैन में डालकर थाने ले गई।
जेल भेजे गए विधायक, पार्टी ने भी किया आउट
– सपा विधायक रामपाल यादव को शुक्रवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया गया।
– जहां से रामपाल सहित 9 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। – सपा ने तत्काल एक्शन लेते हुए उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से बर्खास्त कर दिया है।
-रामपाल यादव के लखनऊ और सीतापुर स्थित अवैध बिल्डिंग को गुरुवार को प्रशासन ने गिरा दिया।
– जैसे ही जेसीबी ने अवैध निर्माण को गिराना शुरू किया, वैसे ही रामपाल के समर्थक मौके पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया।
– एलडीए के वीसी सहित अफसरों के साथ रामपाल के गुर्गों ने बदसलूकी की और बंदूक लहराकर डराने की कोशिश की।
– इसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज भी किया।
– इस मामले में पुलिस ने रामपाल सहित उनके गुर्गों को हिरासत में ले लिया था।
– एसएसपी राजेश कुमार पाण्डेय के मुताबिक विधायक के भतीजे जितेन्द्र और पुष्पेन्द्र की लाइसेंसी पिस्टल जब्त कर ली गई है।
-इनके लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति डीएम से की जा रही है।