दीपावली से पहले ही लखनऊ की हवा खराब
लखनऊ : दशहरे के बाद राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स 214 तक पहुंच गया। इसे खराब स्थिति माना जाता है। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इस संबंध में संबंधित विभागों को आगाह कर दिया है।
तालकटोरा क्षेत्र की हवा सबसे ज्यादा जहरीली
राजधानी के तालकटोरा की हवा सबसे ज्यादा जहरीली है। शुक्रवार को यहां एक्यूआई 310 दर्ज किया गया। पूरे माह अन्य इलाकों के मुकाबले तालकटोरा में प्रदूषण का स्तर सबसे ज्यादा रहा है।
राजधानी में प्रदूषण का स्तर
पूरा शहर 214
तालकटोरा 310
गोमतीनगर 223
लालबाग 208
आशियाना 165
इन्दिरा नगर 192
राजधानी में वायु प्रदूषण स्तर
रावण दहन के बाद 16 अक्तूबर को
पूरा शहर 212
तालकटोरा 301
गोमतीनगर 246
लालबाग 222
आशियाना 163
18 अक्तूबर को प्रदूषण का स्तर
पूरा शहर 48
तालकटोरा 70
लालबाग 64
अलीगंज 44
गोमती नगर 36
आशियाना 24
14 अक्तूबर को प्रदूषण का स्तर
पूरा शहर 156
तालकटोरा 213
गोमतीनगर 188
लालबाग 163
आशियाना 159
अलीगंज 122
बीते साल 26 अक्तूबर में 314 तक बढ़ा था प्रदूषण
राजधानी में पिछले साल केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने लखनऊ में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 314 माइक्रोग्राम दर्ज किया था। पिछले साल सितम्बर तक कोविड का पीक चला था, लेकिन अक्तूबर में थोड़ी ढील के बाद प्रदूषण स्तर में तेजी से बढ़ोतरी हुई थी।
प्रदूषण स्तर स्थिति प्रभाव
0-50 अच्छा न्यूनतम प्रभाव
51-100 संतोषजनक संवेदनशील लोगों में मामूली सांस की दिक्कत
101-200 मॉडरेट अस्थमा, श्वसन तंत्र और हृदय रोगियों को सांस लेने में दिक्कत
201-300 खराब बाहर निकलने वाले अधिसंख्य लोगों को सांस की परेशानी
301-400 बेहद खराब बाहर निकलने वालों को सांस से जुड़ी परेशानी