दीपांशु शतक से चूके, लेकिन टेलीफंकन जीता

नई दिल्ली। दीपांशु फोरे (99), जतिन कुमार (52), स्वयं कौशिक (50) की शानदार बल्लेबाजी और सिद्धांत बंसल (4/19) की उम्दा गेंदबाजी की बदौलत टेलीफंकन क्लब ने आरसीसी अकादमी को 183 रनों से हराकर आल इंडिया स्पोर्ट सन बी आर शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टरफ़ाइनल में प्रवेश कर लिया। दीपांशु को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार भारतीय ओपनर शिखर धवन के कोच मदन शर्मा ने प्रदान किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टेलीफंकन ने निर्धारित 40 ओवर में आठ विकेट पर 322 रनों का विशाल स्कोर बनाया। दीपांशु ने 99, जतिन कुमार ने 52 और स्वयं कौशिक ने 50 रनों की पारी खेली। आरसीसी की तरफ से शुभम कुमार ने 49 रन देकर तीन विकेट लिए। जवाब में आरसीसी की टीम 35.3 ओवर में 139 रन बनाकर आउट हो गयी। शुभम शर्मा ने 47 रनों की पारी खेली। टेलीफंकन क्लब की तरफ से सिद्धांत बंसल ने 19 रन देकर चार तथा तुषार और रोहन ने दो-दो विकेट लिए।