दिशा पाटनी ने माँ के साथ फोटो शेयर किया तो लोग कहने लगे बेटी से ज्यादा खूबसूरत तो ?

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी जल्द ही फिल्म राधे में सुपरस्टार सलमान खान के साथ नजर आएंगी. दिशा ने जब से बॉलीवुड जगत मे कदम रखा है तब से लगातार अपनी एक्टिंग और फिटनेस से वह दर्शकों को आकर्षित करती आ रही हैं. 28 वर्षीय दिशा अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बिकनी बॉडी फ्लॉन्ट करती रही हैं और सबको फिटनेस के लिए प्रेरित करती रही हैं.
हालांकि इस बार सोशल मीडिया पर दिशा से ज्यादा चर्चा में उनकी मां पद्मा हैं. मदर्स डे पर जब दिशा पाटनी ने अपनी मां को सोशल मीडिया पर विश किया तो दिशा की मां की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. दिशा पाटनी की मां की यह तस्वीरें बेहद खूबसूरत हैं.
तस्वीरों को देख कर दिशा पाटनी के फैंस भी हैरान रह गए. इन फोटोज में दिशा पाटनी की मां बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी. इनमें से एक उनकी पुरानी तस्वीर थी. जबकि एक हाल के दिनों की ही तस्वीर थी. दिशा पाटनी के इंस्टाग्राम हैंडल पर उनकी मां पद्मा पाटनी या उनके परिवार के सदस्यों की बहुत कम तस्वीरें हैं. इसलिए, जब उन्होंने अपनी मां की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा कीं, तो उनके फैंस दिशा की तुलना उनकी मां से करने लगे.
मालूम हो कि दिशा के माता-पिता जगदीश सिंह पाटनी और पद्मा पाटनी ने इस साल फरवरी में शादी के 31 साल पूरे किए हैं. दिशा की बहन खुशबू पाटनी ने उनकी शादी की सालगिरह पर सोशल मीडिया पोस्ट डाली थी और कैप्शन में लिखा था, ‘आपको शादी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. जीवन अच्छा है क्योंकि इसमें आप दोनों हैं.’