मनोरंजन

दिशा पाटनी की अब तक की सबसे हॉट फोटो

मुंबई : दिशा पाटनी कोरोना की वजह से बीचेज पर नहीं जा पा रहीं इस बीच अपनी पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं। दिशा की एक फोटो फिर से चर्चा में है। इसमें वह बीच पर रेत में लेटी दिख रही हैं। दिशा इस बिकिनी में पहले भी तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं। उनके फोटो पर फॉलोअर्स के काफी रिऐक्शंस हैं। टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा ने तस्वीर पर रिऐक्ट किया है वहीं कुछ फॉलोअर्स ने मजेदार कॉमेंट्स किए हैं।

दिशा काफी वक्त से पोस्ट कर रही हैं कि वह बीचेज को मिस कर रही हैं। इस बीच फिर से पुरानी तस्वीर पोस्ट की है। दिशा पाटनी के एक फॉलोअर ने लिखा है, थर्ड वेव आ रही है। वहीं एक और ने दिशा की तुलना स्कूल में खोई हुई इरेजर से की है। एक और इंस्टा फॉलोअर ने लिखा है, काही रेत मा लोटत हऊ। वहीं दिशा की लेपर्ड प्रिंट बिकिनी पर फिर से लोगों ने कॉमेंट किए हैं और लिखा है कि टाइगर की खाल उतारकर पहन ली। दिशा पहले भी इस बिकिनी में फोटो पोस्ट कर चुकी हैं। तब लोगों ने लिखा था कि बॉयफ्रेंड की खाल उतारकर पहन ली।

अप्रैल के महीने में दिशा टाइगर के साथ मालदीव गई थीं। दोनों को एयरपोर्ट पर साथ देखा गया था। वह मालदीव की तस्वीरें अक्सर शेयर करती हैं लेकिन कभी टाइगर के साथ फोटो शेयर नहीं करतीं। दिशा और टाइगर की डेटिंग के चर्चे लंबे वक्त से हैं लेकिन दोनों ने इस पर आफिशली आज तक कुछ नहीं कहा। दिशा की बॉन्डिंग टाइगर की फैमिली में सबसे काफी अच्छी है।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button