राष्ट्रीय

दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को 3 जगह से मिलेंगे पैसे

नई दिल्ली. केंद्रीय कर्मचारियों के लिए इस साल दिवाली बेहद खास होने वाला है. इस साल दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को तीन सौगातें मिलने वाली हैं. पहला कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में एक बार फिर बढ़ोतरी हो सकती है. दूसरा DA एरियर पर सरकार से चल रही बातचीत पर कोई नतीजा निकल सकता है. हालांकि, सरकार एरियर देने के पक्ष में नहीं है. तीसरा पीएफ पर ब्याज दिवाली से पहले खाते में जमा हो सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से….

जुलाई 2021 का महंगाई भत्ता अभी तय नहीं किया गया है, लेकिन जनवरी से मई 2021 के AICPI आंकड़ों से पता चलता है कि इसमें 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है. इस तरह 3 फीसदी और बढ़ने के बाद महंगाई भत्ता 31 फीसदी पर पहुंच जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार दशहरे या दिवाली के आसपास DA बढ़ाने का ऐलान कर सकती है.

केंद्रीय कर्मचारी उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें दिवाली से पहले 18 महीने से रूका हुआ महंगाई भत्ता मिल जाए. अब 18 महीने से पेंडिंग एरियर का मामला PM नरेंद्र मोदी तक पहुंच गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम मोदी इसका हल जल्द से जल्द निकाल सकते हैं. उन्हें दिवाली तक 18 महीने का रूका हुआ महंगाई भत्ता मिल सकता है. वित्त मंत्रालय ने कोविड-19 महामारी की वजह से मई 2020 में DA बढ़ोतरी को 30 जून 2021 तक के लिए रोक दिया था.

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के 6 करोड़ से अधिक अकाउंट होल्डर्स को जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है. दिवाली से पहले ईपीएफओ अकाउंट होल्डर्स को बंपर तोहफा दे सकता है। PF खाताधारकों के बैंक खाते में जल्दी ही ब्याज का पैसा ट्रांसफर हो सकता है. ईपीएफओ जल्द ही अपने 6 करोड़ से अधिक ग्राहकों के खातों में 2020-21 के लिए ब्याज ट्रांसफर करने की घोषणा कर सकता है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button