खेल

दिल्ली (Delhi)छठे नंबर पर, टॉप पर गुजरात

नई दिल्ली. कोविड-19 मामलों से प्रभावित दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को गेंदबाजों की बदौलत पंजाब किंग्स को इंडियन प्रीमियर लीग के एक मुकाबले में नौ विकेट से हराया. दिल्ली (Delhi) कैपिटल्स ने पहले अपने स्पिनरों की शानदार गेंदबाजी की मदद से पंजाब किंग्स को महज 115 रन के स्कोर पर समेट दिया. फिर सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (60) और पृथ्वी शॉ (41 रन) ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिये 83 रन की साझेदारी निभाई. इससे टीम ने आसानी से 10.3 ओवर में एक विकेट पर 119 रन बनाकर जीत हासिल की. वॉर्नर ने 11वें ओवर की तीसरी गेंद को चौके के लिये भेजकर टीम को अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंचा दिया जिसकी यह छह मुकाबलों में तीसरी जीत थी. इस जीत से दिल्ली कैपिटल्स के नेट रन रेट में अच्छी बढ़ोतरी हुई

कोविड-19 मामलों के कारण इस मैच को पुणे से हटाकर ब्रेबोर्न स्टेडियम में कराया गया. दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सिफर्ट को बुधवार को सुबह कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया जिससे मैच के आयाोजन पर अनिश्चितता बन गयी थी. लेकिन महज एक घंटे पहले ही मैच कराने की अनुमति मिली.

कुलदीप यादव मचा रहे हैं कहर
आईपीएल के 15वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव ने तहलका मचा कर रखा है. उनके नाम 7 मैचों में 13 विकेट है. पंजबा किंग्स के खिलाफ मैन ऑफ द मैच कुलदीप यादव रहे जिन्होंने 24 रन देकर दो विकेट चटकाये. पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले नंबर पर युजवेंद्र चहल हैं जिन्होंने 6 मैचों में 17 विकेट चटकाया है.

डेविड वॉर्नर ने सुरेश रैना को पछाड़ा
आईपीएल 2022 में डेविड वॉर्नर भी पुराने रंग में दिख रहे हैं. वॉर्नर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 30 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली. वह अब तक 6 मैचों में 193 रन बना चुके हैं. उनके सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने के मामले में सुरेश रैना को पीछे छोड़ा. शीर्ष पर राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक बल्लेबाज जॉस बटलर का कब्जा है. बटलर ने 6 मैचों में दो शतकों की बदौलत 375 रन बनाए हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर लखनऊ के कप्तान केएल राहुल हैं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button