दिल्ली हिंसा के आरोपी किसान नेताओं के खिलाफ लुक आउट नोटिस
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा और तोड़फोड़ को लेकर दिल्ली पुलिस का एक्शन जारी है। पुलिस ने इस मामले में अब तक दो दर्जन से अधिका एफआईआर दर्ज कर चुकी है, जिसमें कुछ किसान नेता भी शामिल हैं। इसके साथ ही पुलिस दोषियों की पहचान और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई है। लाल किले पर झंडा फहराने वालो की पहचान भी पुलिस द्वारा की जा चुकी है।
दिल्ली पुलिस ने अब गुरूवार को एक बड़ा एक्शन लेते हुए दिल्ली हिंसा के आरोपी किसान नेताओं के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है। पुलिस के लुक आउट नोटिस के बाद अब ये आरोपी लोग फिलहाल देश के बाहर नहीं जा सकते हैं। पुलिस ने बताया है कि इन नेताओं के पासपोर्ट भी ज़ब्त किए जाएंगे। इसके लिये इमीग्रेशन डिपार्टमेंट को भी जरूरी कार्रवाई के लिये सूचित कर दिया गया है।
गौरतलब है कि किसी आरोपी के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर इसलिये जारी किया जाता है, ताकि उस आरोपी को विदेश यात्रा करने से रोका जा सके।
दिल्ली पुलिस ने 20 आरोपी किसान नेताओं को नोटिस जारी किया है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि मंगलवार को किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान बड़े पैमाने पर हिंसा के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में ये फैसला हुआ है।