दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू खत्म करने का फैसला;
नई दिल्ली। उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की महत्वपूर्ण में वीकेंड कर्फ्यू खत्म करने का फैसला हुआ है। इसके साथ ही समूची दिल्ली में दुकानों को खोलने के लिए आड-इवेन की शर्त भी हटा दी गई है। थोड़ी देर बाद डीडीएमए की ओर से ताजा गाइडलाइन भी जारी की जाएगी कि दुकानों को खोलने के दौरान किस तरह के नियमों का पालन करना होगा। कुछ देर पहले खत्म हुई इस वर्चुअल बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ दिल्ली के अन्य बड़े अधिकारी भी शामिल हुए थे।
काटे बाल फिर कालिख पोतकर महिला को पहनाई जूते की माला
बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर के रूप में आए ओमिक्रोन वैरिएंट के मामलों में कमी आ रही है। बुधवार को 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 8000 के करीब आए, जो कभी 25,000 से अधिक पहुंच गए थे। ऐसे में कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद वीकेंड कर्फ्यू खत्म करने का फैसला लिया गया है।
-दिल्ली के बाजारों में दुकानों का आड-इवेन नियम खत्म
-वीकेंड कर्फ्यू हटाया गया
-नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा
-50 प्रतिशत क्षमता के साथ सिनेमा हाल खुलेंगे
-शादी समारोह में भी 200 लोगों के शामिल होने पर छूट
– दिल्ली के सरकारी कार्यालय 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे
– शिक्षा संस्थान और स्कूल अभी बंद रहेंगे
इन विषयों पर बी बैठक में हुई चर्चा
वीकेंड कर्फ्यू खत्म किया जाए, जिससे शनिवार और रविवार को भी सामान्य कारोबार हो सके।
नाइट कर्फ्यू जारी रखने पर सहमति बन सकती है, इससे छूट मिलने से आसार बेहद कम हैं।
शादियों का सीजन शुरू हो गया है, संभवतया मेहमानों की संख्या में इजाफा किया जाए, अभी सिर्फ 20 लोगों को ही ऐसे कार्यक्रम में शिरकत करने की अनुमति है।
स्कूलों को खोलने के पक्ष में थी दिल्ली सरकार
कोरोना के घटते मामलों के बीच दिल्ली सरकार स्कूलों को खोलने के पक्ष में थी। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के अनुसार, राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है और संक्रमण की दर भी कम हुई है। बावजूद इसके दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में स्कूलों को अभी नहीं खोलने का फैसला हुआ है।