दिल्ली में लोकडाउन के बाद नए मरीजों की संख्या में आयी कमी

नई दिल्ली :दिल्ली में अगले सोमवार तक के लिए लॉकडाउन की घोषणा के साथ की कोरोना के फ्रंट पर राहत भरी खबर आई है। रविवार की तुलना में सोमवार को नए मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 23686 नए संक्रमित मिले हैं। इससे पहले रविवार को 25462 संक्रमितों की पुष्टि हुई थी। ऐसे में एक दिन में नए मामलों में 1776 की कमी दर्ज की गई है।
कोरोना के नए केस के साथ ही संक्रमण दर में भी कमी दर्ज की गई है। रविवार को संक्रमण दर 29.74 थी, वहीं सोमवार को 26.12 प्रतिशत रही। संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में 21500 मरीज स्वस्थ हुए हैं। रविवार को 20159 मरीज स्वस्थ हुए थे। हालांकि मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में 240 लोगों की मौत हो गई। रविवार को 161 लोगों की जान गई थी। मरने वालों की संख्या 12361 हो गई है। अब तक यहां 787898 मरीज स्वस्थ हो हुचे हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 76887 हो गई है।
दिल्ली में कोरोना से जुड़ी दवाइयों की आपूर्ति करने के लिए दिल्ली सरकार ने सभी जिला कार्यालयों में हेल्पडेस्क बनाकर हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं। दिल्ली में कोरोना से जुड़ी दवाई और जरूरी इंजेक्शन इन दिनों अस्पतालों में नहीं मिल पा रहे हैं। सरकार को लगातार इन चीजों के न मिलने की शिकायत आम जनता की ओर से मिल रही हैं। ऐसे में दिल्ली सरकार की ओर से सभी 11 जिलों के लिए तीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। जिन पर कॉल कर कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी अस्पताल या मेडकिल स्टोर की जानकारी ले सकते हैं। जहां कोविड संबंधी दवाएं मिल रही हैं।
हेल्पलाइन नंबर: 011-22393705, 9494129281, 9000098558
दिल्ली सरकार के ड्रग कंट्रोलर विभाग ने सभी इलाकों में बने मेडिकल स्टोर और अस्पतालों से कोरोना के लिए इस्तेमाल होने वाले टॉकलीजूमैब और दवाई फैवीपीरावीर की रोजाना बिक्री रिपोर्ट मांगी है। ड्रग कंट्रोलर विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जोनल इंस्पेक्टर प्रतिदिन उनके इलाके में हुई बिक्री की रिपोर्ट सरकार के साथ साझा करें। प्रतिदिन साझा की जाने वाली रिपोर्ट में दवाईयों की आवक आर बिक्री दोनों की रिपोर्ट की जाएगी। दिल्ली सरकार को कई इलाकों से दवाईयों की कालाबाजारी करने की सूचना मिली है, जिसके चलते यह आदेश जारी किए गए हैं।
दिल्ली में रेमेडिसिवीर इंजेक्शन और ऑक्सीजन सप्लाई को अधिक से अधिक मरीजों तक पहुंचाने के लिए दिल्ली सरकार ने पूरी प्रक्रिया पर खुद नजर रखने का फैसला किया है। इसके लिए सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि हर मेडिकल स्टोर, अस्पताल और डिस्पेंसरी में रेमेडिसिविर और ऑक्सीजन की प्रतिदिन, प्रति घंटे के हिसाब से रिपोर्ट तैयार की जाए। यह रिपोर्ट प्रतिदिन स्वास्थ्य मंत्री को भेजी जाएगी। इस रिपोर्ट में कोताही बरतने पर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गई है।