uncategrized

दिल्ली में पूरी तरह बंद होंगे प्राइवेट ऑफिस

नई दिल्ली: दिल्ली में बेहद तेज रफ्तार से बढ़ते कोरोना के नए मामलों के साथ ओमिक्रॉन से संक्रमण की दर भी बेकाबू हो रही है. राष्ट्रीय राजधानी की संक्रमण दर 25% पहुंचने से दिल्ली वालों की चिंता बढ़ गई है. दिल्ली के LG अनिल बैजल डीडीएमए के साथ बैठक कर चुके हैं. ऐसे में अब दिल्ली सरकार ने अब होम आइसोलेशन वाले कोरोना मरीजों के लिए योग की क्लास दिलाने के लिए बड़े पैमाने पर योग शिक्षकों को तैनात किया है.

DDMA की बैठकों और चेतावनी के बाद यहां लगातार सख्ती बढ़ रही है. इस बीच दिल्ली के सभी प्राइवेट दफ्तर बंद होने का आदेश आया है.
दिल्ली का कोरोना बुलेटिन लगातार खतरनाक मोड़ ले रहा है इस वजह से सख्ती बढ़ाई गई है. रेस्टोरेंट और बार को बंद करने का फैसला लिया गया है. यहां लोग बैठकर खाना नहीं खा सकते. साप्ताहिक बाजारों को लेकर भी फैसला लिया गया है. अब एक जोन में एक हफ्ते में बारी-बारी से एक ही साप्ताहिक बाजार को लगाने की अनुमति दी गई है. बाजार में सख्ती से कोविड प्रोटोकॉल का पालन होगा. जबकि इससे पहले साप्ताहिक बाजारों पर किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं थी.

इस बीच देश के कई शहरों के अस्पतालों की ओपीडी पर कोरोना का संकट एकबार फिर मंडरा रहा है. दिल्ली और अंबाला समेत कई जगह डॉक्टर्स डायरेक्ट पब्लिक डीलिंग की वजह से कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

दिल्ली के 6 प्रमुख अस्पतालों में कम से कम 750 डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिक्स कोरोना से संक्रमित हैं. हालांकि इनमें से अधिकांश को हल्के लक्षण हैं, जिसके बाद सभी ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया हैं. एक साथ इतने मेडिकल स्टाफ के कोरोना संक्रमित होने से कामकाज प्रभावित हुआ है. अस्पतालों को नियमित क्लीनिक और सर्जरी को बंद करना पड़ा है. AIIMS सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, जिसमें लगभग 350 रेजिडेंट डॉक्टर इस समय आइसोलेशन में हैं.

दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सोमवार को दिल्ली में कोरोना के 19 हजार 166 नए मामले सामने आए. 17 मरीजों की मौत भी हो गई. संक्रमण दर बढ़कर 25 फीसदी हो गई है. दिल्ली में फिलहाल 65 हजार 806 एक्टिव केस हैं. ऐसे में आज क्या होगा कोई नहीं जानता.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button