दिल्ली
दिल्ली में दो महीने का राशन फ्री,ऑटो व कर ड्राईबर को पांच हजार की पर माह आर्थिक मदद

नई दिल्ली: कोरोना महामारी में आम जनता को राहत देने के लिए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने घोषणा की है कि दिल्ली में 72 लाख राशन कार्ड होल्डर्स को मुफ्त राशन दिया जाएगा.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि यह फ्री राशन लोगों को अगले 2 महीने तक दिया जाएगा. इसका मतलब ये नहीं है कि लॉकडाउन अगले दो महीने तक बढ़ने जा रहा है. यह घोषणा केवल इसलिए की जा रही है कि जिन गरीबों के काम धंधे बंद हो गए हैं. उन्हें इस महामारी के दौर में सरकार की ओर से थोड़ी मदद दी जा सके.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की कि दिल्ली में जितने भी ऑटो और टैक्सी चालक हैं, उन्हें 5 हज़ार रूपये की मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि यह बहुत कठिन दौर है. दूसरी लहर बहुत खतरनाक है. चारों तरफ दुःख है. सबसे विनती है कि एक दूसरे की मदद करें.