दिल्ली में ठंड का कहर बरकरार, हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’
नयी दिल्ली। दिल्ली में रविवार की सुबह न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस (सफदजंग केंद्र) रहा जो इस मौसम के औसत तापमान से पांच डिग्री कम है तथा साथ ही मौसम में काफी नमी भी रही।
भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि सुबह के समय कोहरा छाया हुआ था, जबकि आसमान में आंशिक रूप से बादल थे।
शहर भर में लोग खासकर सड़कों पर रात गुजारने वाले या खुले में रात भर काम करने वाले लोग अपने लिए अलाव की व्यवस्था करके खुद को गर्म रखने की कोशिश करते देखे गए।
मौसम विभाग के अनुसार सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर सापेक्ष आर्द्रता 94 प्रतिशत आंकी गई, जबकि दिन के दौरान अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
इस बीच, शहर में हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गई। सुबह 10 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 306 नापा गया।
मौसम विशेषज्ञ के अनुसार तापमान शाम और रात में बढ़ने का अनुमान है।
सोमवार की सुबह कोहरा और धुंध रहने के आसार हैं और दिन में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे।