main slideदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

दिल्ली में कोरोना के ग्राफ में बड़ी गिरावट, आज महज 131 नए मामले, 16 मरीजों की गई जान

 

नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन की पाबंदियों में और ढील दिए जाने के एक दिन बाद ही कोरोना संक्रमण के ग्राफ में आज बड़ी गिरावट देखने को मिली है। पिछले 24 घंटों में महज 131 नए मामले सामने आए और 16 मरीज जिंदगी की जंग हार गए। अब संक्रमण दर घटकर 0.22 फीसद रह गई है। दिल्ली में इससे पहले इस साल 22 फरवरी को कोरोना के 128 मामले सामने आए थे। संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में मरने वालों की संख्या भी 5 अप्रैल के बाद सबसे कम है, तब कोविड-19 के कारण यहां 15 लोगों की मौत हुई थी।

स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन में दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को 22 फरवरी के बाद से कोविड-19 के सबसे कम 131 नए मामले सामने आए तथा 16 मरीजों की मौत हो गई। यहां संक्रमण दर घटकर 0.22 फीसद रह गई है। नए मामलों के साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा 14, 31, 270 हो गया हैं, वहीं इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 24, 839 हो गई है। बीते 24 घंटे में 355 लोग ठीक होकर अपने घर लौट गए, जबकि रविवार को इनकी संख्या 376 थी। दिल्ली में अब तक 14, 03, 205 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं। दिल्ली में अभी 3226 एक्टिव मामले हैं और कंटेनमेंट जोन की संख्या 6714 पर आ गई है।

दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 59, 556 लोगों की कोरोना जांच की गई जिनमें 59, 425 की रिपोर्ट नेगेटिव आई और शेष 131 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। यहां अब तक 2.03 करोड़ लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। कोरोना की स्थिति नियंत्रित होने और लगातार दो हफ्ते से संक्रमण दर एक फीसदी से भी कम रहने के कारण दिल्ली सरकार ने रविवार को रेस्तरां और साप्ताहिक बाजारों पर 14 जून से आंशिक छूट देने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली में कोविड-19 संबंधी स्थिति में काफी सुधार हुआ है और संक्रमण के नए मामले कम हुए हैं इसको देखते हुए दिल्ली की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए राजधानी में सोमवार से अनलॉक की प्रक्रिया का विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने साथ ही कहा कि यदि मामले बढ़ते हैं, तो प्रतिबंध फिर से लागू किए जाएंगे।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button