main slideदिल्लीराज्यराष्ट्रीय

दिल्ली के बार्डरों पर बैठे किसान परिवार हमारे मेहमान : जीके

 

नई दिल्ली। श्री गुरू गोबिंद सिंह जी के परिवार की शहीदतों की श्रृंखला को समर्पित महान नगर कीर्तन आज जागो पार्टी की धर्म प्रचार कमेटी द्वारा किसान आंदोलन सिंघू बार्डर में आयोजित किया गया। मोर्चे की मुख्य स्टेज से नगर कीर्तन की शुरूआत हुई और 14 किलोमीटर लंबे किसान मोर्चे का सफर तय करके नगर कीर्तन वापिस मोर्चे की मुख्य स्टेज पर आकर समाप्त हुआ। श्री गुरू ग्रंथ साहिब की सरप्रस्ती एवं पांच प्यारों के नेतृत्व में फूलों से सजी हुई पालकी साहिब नगर कीर्तन का दृश्य आलौकिक बना रही थी। जागो पार्टी के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने इस अवसर पर पालकी साहिब में बतौर सेवादार बैठकर प्रसाद बांटने की सेवा की। जीके ने इस बाबत मीेडिया से बातचीत करते हुए बताया कि किसान नेताओं द्वारा जागो पार्टी के जिम्में जो भी सेवा लगाई जाती है उसे हम निभाने का हमेशा यत्न करते हैं।

जीके ने साफ कहा कि किसान आंदोलन भावनाओं से जुड़ा आंदोलन है एवं आंदोलन का नेतृत्व कर रहे किसान नेता बहुत ही समझदारी से किसानों की मांगों को लेकर लड़ाई लड़ रहे है। जीके ने बताया कि इससे पहले संगतों के सहयोग से जागो पार्टी द्वारा सूखे मेवा, गैस हीटर, लंगर की रसद, तौलिये, अंडर गारमेंटस, सैंटरी नैपकीन सहित जरूरी वस्तुओं को यहां पहुंचाया गया है। हम अपनी जिम्मेंदारी निभा रहे हैं क्याेंकि दिल्ली के बार्डरों पर बैठे किसान परिवार हमारे मेहमान है। उन्हें कोई तकलीफ ना हो यह देखना हमारा फर्ज है। जीके ने इस अवसर पर अंखड कीर्तनी जत्थे के स्टाल पर पहुंच कर जत्थे द्वारा बीते कई दिनो से की जा रही सेवा की प्रशंसा भी की।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button