राष्ट्रीय

दिल्ली अदालत अस्थाना कॉपी-पेस्ट याचिका

नई दिल्ली। दिल्ली के पुलिस आयुक्त पद पर आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका खारिज करते हुए उच्च न्यायालय ने मंगलवार को याचिका की सामग्री कॉपी-पेस्ट करने के ‘अस्वस्थ’ चलन की निन्दा की है। साथ ही उसने याचिकाकर्ता अधिवक्ता को भविष्य में इस तरह की गतिविधि में शामिल होने से बचने की सलाह भी दी है।

मुख्य न्यायाधीश डी. एन. पटेल और न्यायमूर्ति ज्योति सिंह की पीठ ने कहा कि वह इस मुद्दे को और बड़ा नहीं बनाना चाहती है और इसके साथ ही उसने याचिका दायर करने वाले वकील को चेतावनी भरा नोट दिया है।

पीठ ने अस्थाना की नियुक्ति के खिलाफ अधिवक्ता सद्रे आलम द्वारा दायर जनहित याचिका और गैर सरकारी संगठन ‘सेंटर फॉर पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन (सीपीआईएल)’ की हस्तक्षेप अर्जी खारिज कर दी। इस संगठन की ओर से अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर कर दिल्ली पुलिस उपायुक्त के पद पर अस्थाना की नियुक्ति को चुनौती दी थी।

भूषण ने दलील दी कि उच्च न्यायालय में दायर याचिका उच्चतम न्यायालय में उनके द्वारा दायर याचिका की हूबहू नकल है और यह कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग है जिसे हल्के में नहीं लिया जा सकता है।

केन्द्र की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने भी कहा कि याचिका में किये गये अनुरोध भूषण द्वारा उच्चतम न्यायालय में दायर याचिका का ‘‘कट, कॉपी, पेस्ट’ (हूबहू नकल) है और अदालत को इसे हतोत्साहित करना चाहिए तथा याचिकाकर्ता की निंदा की जानी चाहिए।

उच्च न्यायालय ने अपने 77 पन्नों के फैसले में कहा है कि यह तथ्य कि याचिका किसी दूसरी याचिका का ‘कट, कॉपी, पेस्ट’ (हूबहू नकल) है, ना सिर्फ आवेदक द्वारा विवेक का उपयोग नहीं किए जाने को दर्शाता है बल्कि उनकी योग्यता पर भी गंभीर सवाल पैदा करता है।

पीठ ने कहा, ‘‘हम फैसला सुनाकर खत्म करें, उससे पहले हम याचिका दायर करने वाले के लिए चेतावनी नोटिस जारी करना चाहते हैं… याचिकाकर्ता के वकील ने इसपर असहमति जतायी है, आरोपों से इंकार किया है और इस बात पर जोर दिया है कि याचिका में किए गए अनुरोध उनके अपने हैं। हम मुद्दे को और बड़ा नहीं बनाना चाहते हैं लेकिन हम यह कहने के लिए बाध्य हैं कि यह स्वस्थ आदत नहीं है और इसकी निंदा की जानी चाहिए और याचिकाकर्ता यह समझ ले कि भविष्य में उसे ऐसा करने से बचना चाहिए।’’

सॉलिसिटर जनरल ने दलील दी कि हस्तक्षेप करने वाला कोई सार्वजनिक हित के काम करने वाला संगठन नहीं है, बल्कि ‘‘सबके काम में टांग अड़ाने वाला है’’ जो निजी हितों के लिए याचिकाएं दायर करता है और मौजूदा याचिका के उद्देश्य और मंशा को लेकर गंभीर चिंता है और जनहित याचिका के रूप में दी गई अर्जी पर विचार नहीं किया जाना चाहिए।

याचिका खारिज करते हुए उच्च न्यायालय ने कहा कि दिल्ली पुलिस आयुक्त के रूप में अस्थाना की नियुक्ति में कोई अनियमितता, अवैधता या गड़बड़ी नहीं है।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button