खेल
दिया ये स्पेशल गिफ्ट, दिग्गज क्रिकेटर ही नहीं उनका बेटा भी है विराट का फैन
एंटिगुआ.वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में डबल सेन्चुरी लगाने वाले इंडियन कैप्टन विराट कोहली को वहां अपने एक लोकल फैन से खास तोहफा मिला है। उनका ये लोकल फैन कोई और नहीं वेस्ट इंडीज के दिग्गज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के बेटे माली रिचर्ड्स हैं। जिन्हें विराट की बैटिंग इतनी पसंद आई कि इसे लेकर उन्होंने विराट की एक पेंटिंग बना दी।एक दिन में बना दी पेंटिंग…
– विराट कोहली ने जब पहले टेस्ट में डबल सेन्चुरी लगाई तो विवियन रिचर्ड्स के बेटे माली रिचर्डस ने उन्हें एक स्पेशल गिफ्ट देने का सोचा।
– उन्होंने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर केवल एक दिन में विराट की स्पेशल इनिंग की याद में एक पेंटिंग को बना दिया।
– पेंटिंग बनाने के बाद वे उसे गिफ्ट करने के लिए अपने पिता और बिजनेस पार्टनर के साथ टीम इंडिया के होटल पहुंचे।
– जहां उन्होंने विराट से मुलाकात कर उन्हें वो पेंटिंग गिफ्ट की। बता दें कि माली रिचर्ड्स 18 फर्स्ट लेवल मैच खेल चुके हैं, साथ ही वे एक आर्ट गैलरी भी चलाते हैं।
– इससे पहले विवियन रिचड्र्स ने उनकी इनिंग को शानदार बताते हुए कहा था कि ये आला दर्जे की सेन्चुरी है।
– उन्होंने कहा था, ‘विवियन रिचर्ड्स मैदान पर डबल बनाना काफी कठिन है और बतौर बैट्समैन मुझे यह इनिंग देखकर मजा आया।’
– ‘हालांकि यह वेस्टइंडीज के खिलाफ थी लेकिन मैं बेहतरीन पारियों का कद्रदान हूं।’
– उन्होंने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर केवल एक दिन में विराट की स्पेशल इनिंग की याद में एक पेंटिंग को बना दिया।
– पेंटिंग बनाने के बाद वे उसे गिफ्ट करने के लिए अपने पिता और बिजनेस पार्टनर के साथ टीम इंडिया के होटल पहुंचे।
– जहां उन्होंने विराट से मुलाकात कर उन्हें वो पेंटिंग गिफ्ट की। बता दें कि माली रिचर्ड्स 18 फर्स्ट लेवल मैच खेल चुके हैं, साथ ही वे एक आर्ट गैलरी भी चलाते हैं।
– इससे पहले विवियन रिचड्र्स ने उनकी इनिंग को शानदार बताते हुए कहा था कि ये आला दर्जे की सेन्चुरी है।
– उन्होंने कहा था, ‘विवियन रिचर्ड्स मैदान पर डबल बनाना काफी कठिन है और बतौर बैट्समैन मुझे यह इनिंग देखकर मजा आया।’
– ‘हालांकि यह वेस्टइंडीज के खिलाफ थी लेकिन मैं बेहतरीन पारियों का कद्रदान हूं।’
टीम इंडिया पहुंची जमैका
– पहला टेस्ट मैच शानदार तरीके से जीतने के बाद टीम इंडिया अब दूसरे टेस्ट के लिए जमैका पहुंच गई है।
– दूसरा टेस्ट मैच जमैका के किंगस्टन ग्राउंड पर 30 जुलाई से 3 अगस्त के बीच खेला जाएगा।
– इस दौरान एंटिगुआ से जमैका तक बस जर्नी के दौरान टीम इंडिया के प्लेयर्स काफी मस्ती के मूड में दिखे।
– इंडियन प्लेयर्स की इस जर्नी के कुछ फोटोज सामने आए हैं, जिनमें वे काफी खुश और रिलेक्स्ड दिख रहे हैं।
– दूसरा टेस्ट मैच जमैका के किंगस्टन ग्राउंड पर 30 जुलाई से 3 अगस्त के बीच खेला जाएगा।
– इस दौरान एंटिगुआ से जमैका तक बस जर्नी के दौरान टीम इंडिया के प्लेयर्स काफी मस्ती के मूड में दिखे।
– इंडियन प्लेयर्स की इस जर्नी के कुछ फोटोज सामने आए हैं, जिनमें वे काफी खुश और रिलेक्स्ड दिख रहे हैं।