दाहोद में bulldozer की चपेट में आने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत !
दाहोद (गुजरात) – गुजरात के दाहोद जिले में एक bulldozer से मोटरसाइकिल की टक्कर में एक मजदूर, उसकी पत्नी और दो नाबालिग बेटों की मौत हो गई, जबकि दो बेटियां हादसे में घायल हो गईं। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसा मंगलवार शाम उस समय हुआ, जब परिवार झालोद कस्बे से सुखसार लौट रहा था।
बैकलेस गाउन में मलाइका अरोड़ा ने फ्लॉन्ट किया परफेक्ट फिगर
सुखसार थाने के एक अधिकारी ने बताया कि फतेपुरा तालुका के घानी खुंट गांव में एक निर्माण स्थल पर लगे bulldozer का ‘फ्रंट लोडर’ अचानक गिर गया और राज्य राजमार्ग पर परिवार के वाहन के सामने आ गया। उन्होंने बताया कि इस हादसे में एक व्यक्ति और उसके दो बेटों (4 और 12) की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी पत्नी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उसकी बेटियां (8 और 10)हादसे में घायल हो गईं। दोनों का एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि बुलडोजर चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया।