दाऊद ने बनाया ‘गंदा प्लान’ निशाने पर कई नेता और व्यापारी

बॉम्बे : राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने खुलासा किया है कि भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम ने भारत को निशाना बनाने के लिए एक स्पेशल यूनिट बनाई है. जांच एजेंसी के अनुसार, दाऊद इब्राहिम की इस यूनिट के निशाने पर देश के कई नेता और प्रसिद्ध बिजनेसमेन हैं.
पता चला है कि दाऊद इब्राहिम अपनी स्पेशल यूनिट के जरिए देश के विभिन्न हिस्सों में हिंसा भड़काने के उद्देश्य से विस्फोटक और घातक हथियारों का उपयोग करके देश पर हमला करने की योजना बना रहा था. एनआईए के अनुसार, दाऊद ने अपना फोकस दिल्ली और मुंबई पर भी लगाया हुआ है.
आपको बता दें कि ईडी ने हाल ही में दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों के खिलाफ आतंकी गतिविधियों के वित्तपोषण में शामिल होने के आरोप में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था. अब ईडी दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर, उसके सहयोगियों और गिरोह के सदस्यों से पूछताछ करेगी. शुक्रवार को ही इकबाल कासकर को 24 फरवरी तक ईडी की कस्टडी में भेजा गया है.