झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी के कोतवाली थानाक्षेत्र पुलिस ने दस हजार के ईनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
यहां पुलिस लाइन में पत्रकारों को हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी के संबंध में शनिवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक-नगर (एसपी सिटी) विवेक त्रिपाठी ने बताया कि कोतवाली थानाक्षेत्र के मुकरायाना निवासी दस हजार के ईनामी बदमाश कामरान को पुलिस ने शुक्रवार देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है और इसके पास से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किये गये हैं।
पुलिस को मुखबिर से कामरान राइन कब्रिस्तान के पास मैरी जाने वाली सड़क सरेआम चौकी क्षेत्र उन्नाव गेट पर होने की सूचना मिली थी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को देख फायरिंग की इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ के बाद हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया।
कामरान दुर्दांत अपराधी है जिसके खिलाफ अवैध शराब के व्यापार, हत्या के प्रयास, हत्या और मादक पदार्थों की तस्करी सहित विभिन्न धाराओं में 17 मामले दर्ज हैं।