दर्दनाक हादसा : दीवार गिरने से दो मासूम भाइयों की मौत,मचा कोहराम
कानपुर देहात। कानपुर देहात अंतर्गत अंतापुर में सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। यहां दीवार गिरने से दो मासूम भाइयों की मौत हो गई। दोनो मासूम भाई स्कूल जाने के लिए तैयार हो रहे थे इसी दौरान कच्ची दीवार गिरने से दोनों भाई चपेट में आ गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पहुंचकर मलबा हटाकर दोनों को बाहर निकाला और अस्पताल ले गएं जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
डेरापुर के अंतापुर निवासी किसान सूरत सोमवार सुबह घर के काम निपटाने में लगे थे।
वहीं उनके पांच वर्षीय बेटा सोहित व आठ वर्षीय मोहित स्कूल जाने की तैयारी में थे। वह घर के बाहर कच्ची दीवार के पास थे अचानक से वह भरभराकर गिर गई और दोनों भाई उसमें दब गए। यह देख सूरत व आसपास के लोग दौड़ पड़े। मलबा हटाकर उन्हें निकाला गया और डेरापुर सीएचसी लेकर गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इससे कोहराम मच गया। सूरत ने बताया कि उनकी मां की मौत हो चुकी है वह ही बच्चों को पाल पोस रहा था। डेरापुर थाना प्रभारी अखिलेश कुमार ने बताया कि कार्रवाई की जा रही। एसडीएम ज्ञानेश्वर प्रसाद ने बताया कि सरकारी मदद दिलाई जाएगी।