उत्तराखंड
दर्ज है 130 से ज्यादा मुकदमेसबसे बड़ा शिकारी-तस्कर गिरफ्तार
हरिद्वार वन प्रभाग की टीम ने बहादराबाद क्षेत्र में हरिद्वार के सबसे बड़े शिकारी और वन तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क, वन प्रभाग समेत पुलिस में 130 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी के चार साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए है। वन प्रभाग फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
रेंजर दिनेश नौडियाल के मुताबिक बुधवार रात सूचना मिली कि बहादराबाद क्षेत्र में वन तस्कर इलियास डांगी आपने साथियों के साथ सागौन के पेड़ काट रहा है। सूचना मिलते ही वन प्रभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम को देख आरोपी भागने लगे। वनकर्मियों ने एक आरोपी इलियास डांगी पुत्र अलीहसन निवासी हजाराग्रंट बुग्गावाला हरिद्वार को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। उसके चार साथी फरार हो गए।