दमानी दुनिया के 100 अमीरों की लिस्ट में शामिल

मुंबई: कहते हैं मेहनत और संघर्ष कभी बेकार नहीं जाती, एक न एक दिन तो आपकी मेहनत आपको शीर्ष तक पहुंचा ही देती है. डीमार्ट के फाउंडर राधाकिशन दमानी की कहानी भी ऐसी ही है. हाल ही में दुनिया के 100 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल होकर राधाकिशन दमानी एक नए भारतीय अरबपति बन गए हैं. अरबपतियों की यह लिस्ट ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स ने जारी की है. ये दुनिया के सबसे अमीर लोगों की वो लिस्ट है जो बाजार और आर्थिक गतिविधियों पर नजर रखते हुए लगभग हर दिन बदलते रहते हैं.
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, वर्तमान में दमानी की कुल संपत्ति 19.3 बिलियन डॉलर है. वह इस समय दुनिया के 100 सबसे अमीरों की सूची में 96वें स्थान पर हैं. वर्ष 2021 में, उन्होंने अपने धन में 30% की बढ़ोतरी की, जो कि चल रहे कैलेंडर वर्ष (2020-21) में डीमार्ट के शेयर प्राइस में वृद्धि के कारण हुई है.
दमानी डीमार्ट नाम से हाइपरमार्केट चेन चलाते हैं जिसका हेड ऑफिस मुंबई में है. डीमार्ट के देश भर में 200 से अधिक स्टोर्स हैं, जिसमें वे खाने का सामान, कपड़े और अन्य जरूरत के सामान बेचते हैं. वित्तीय वर्ष 2020 में, डीमार्ट की मूल फर्म एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने लगभग 25,000 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
दमानी का जन्म मुंबई में हुआ था. शुरुआती दिनों में उन्होंने शेयर बाजार में इन्वेस्ट करके खूब कमाई की. इसके बाद साल 2000 में उन्होंने अपने बिजनेस को शुरू करने के लिए शेयर बाजार को छोड़ दिया. फिर उन्होंने नवी मुंबई के पवई में सस्ते दामों में जमीन का एक बड़ा हिस्सा खरीदने के बाद साल 2002 में पहला डी-मार्ट स्टोर खोला और तब से दमानी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
भारतीय अरबपति
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में राधाकिशन दमानी के अलावा और भी कई भारतीय हैं जिनमें मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, अजीम प्रेमजी, पल्लोनजी मिस्त्री, शिव नादर और लक्ष्मी मित्तल जैसे भारतीय अरबपतियों के नाम भी शामिल हैं.