मनोरंजन

दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा सूर्य नमस्कार करके दे रही फिटनेस पर ध्यान

नई दिल्ली :अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी से अपनी एक फोटो शेयर की है। जिसमें उनका गजब का ट्रांसफॉर्मेशन दिख रहा है। फोटो में सोनाक्षी को पहचान पाना मुश्किल हो रहा है। उनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो चुकी है
अब एक्ट्रेस की फोटो में उनके लुक की बात करें तो आप देख सकते हैं कि खुले बालों में अपना बैक साइड फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं। वह स्पोर्ट आउटफिट में पिंक मैट पर खड़ी होकर सूर्य नमस्कार योग कर रही हैं।

फोटो में लोग उनकी कर्वी फिगर को देखकर कंफ्यूज्ड है कि ये सोनाक्षी सिंहा हैं या कोई और। सोनाक्षी का ट्रांसफॉर्मेशन वाकई में शानदार लग रहा है। सोनाक्षी की ये लेटेस्ट तस्वीरों से साफ जाहिर होतो है कि वह घर पर रहकर ही अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत कर रही हैं।

इससे पहले भी उन्होंने एक फोटो शेयर की थी, जो लोगों द्वारा काफी पसंद की गई थी। वह इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘जब आपके लिए #WFH का मतलब वर्कआउट फ्रॉम होम। इस पोस्ट में सोनाक्षी ने अपनी दो तस्वीरें साझा की थीं। एक तस्वीर में वो पोज देती नजर आई थीं तो वहीं दूसरी तस्वीर में वर्कआउट करती करते दिखीं थी।

अब एक्ट्रेस की प्रोफेशनल वर्क की बात करें तो सोनाक्षी को जल्द ही अजय देवगन के संग फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ में देखा जाएगा। इस फिल्म में संजय दत्त भी नजर आने वाले हैं। साथ ही सोनाक्षी अमेज़न पर ‘फॉलेन’ नाम की सीरीज में नजर आने वाली हैं। इस सीरीज में वह एक पुलिस अफसर रोल में दिखेंगी।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button