तोड़ा रिकॉर्ड ,चंद मिनटों में हुई 71 हजार करोड़ की कमाई
मुंबई।जैसे ही भारत में कोरोना वायरस वैक्सीन की खबर आई तुरंत इसका असर शेयर बाजार पर दिख गया। भारतीय शेयर बाजार अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए है। BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 350 अंक उछलकर 44 हजार के पार पहुंच गया। यह पहली बार था जब सेंसेक्स 44 हजार के पार पहुंचा। वहीं अगर NSE के प्रमुख इंडेक्स ने भी सबको चौंका दिया। NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 100 अंक उछलकर 12871 के स्तर पर पहुंच गया है। शेयर मार्केट के एक्सपर्ट्स का कहना है की इस बढ़त से शुरुआती 5 मिनट में ही निवेशकों ने 71 हजार करोड़ रुपये की कमाई की है।
बीते कई दिनों से एक्सपर्ट्स निवेशकों से सावधानी रखने को कह रहे थे क्योंकि शेयर बाजार में काफी उतार चढ़ाव आ रहा था। लेकिन अब उम्मीद लगाई जा रही है की आने वाले दिनों में भी शेयर बाजार फिर से नए शिखर पर पहुंचेगा।
कैसे आई तेजी?
एक्सपर्ट्स इस तेजी के दो मुख्य कारण बताते हैं। पहला कोरोना वैक्सीन में डेवलपमेंट और दूसरा राहत पैकेज।
दरअसल, अमेरिकी कंपनी Moderna ने घोषणा कि है की उसकी कोरोना वैक्सीन 94.5 फीसदी कामयाब रही है। ठीक इससे पहले फाइजर ने बताया था की उनकी वैक्सीन 90 फीसदी प्रभावी है। वहीं दूसरी ओर अब भारत की Biological E. ने भी ह्यूमन ट्रायल शुरू किया है। साथ ही केंद्र सरकार द्वारा दिए गए रहत पैकेज से भी बाजार में जोश बड़ा है।
Share Market का हाल बेहाल: लाल निशान पर खुला शेयर मार्केट, सेंसेक्स में 250 तो निफ्टी में 60 से ज्यादा अंकों की गिरावट
केनरा बैंक सूक्ष्म लघु व मध्यम उद्यम ग्राहक संगोष्ठी आयोजित
तीसरे दिन बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, निफ्टी की शुरूआत 55.30 अंकों की तेजी के साथ
आसुस ने अल्ट्रा पॉवरफुल नए कंज्यूमर लैपटॉप लॉन्च किए
43000 के करीब खुला सेंसेक्स, 2020 में हुए नुकसान की भरपाई पूरी
शेयर बाजार में रौनक: सेंसेक्स 42000 और निफ्टी 12399 के रिकॉर्ड स्तर पर खुले।