खेल

तोक्यो ओलंपिक खेलेंगे नोवाक जोकोविच

 

बेलग्रेड । विम्बलडन चैम्पियन नोवाक जोकोविच ने कहा कि वह सर्बिया के लिये तोक्यो ओलंपिक खेलेंगे जिससे ‘गोल्डन स्लैम’ का उनका सपना पूरा हो सकता है।

चौतीस वर्ष के जोकोविच ने ट्वीट किया कि उन्होंने टिकट करा ली है और ओलंपिक में सर्बिया के लिये खेलना उनके लिये गर्व की बात है।

जोकोविच ने रविवार को ही विम्बलडन जीता जो उनके कैरियर का 20वां ग्रैंडस्लैम खिताब है।उन्होंने उसके बाद कहा था कि वह अभी कह नहीं सकते कि तोक्यो ओलंपिक खेलेंगे या नहीं।

अगर वह तोक्यो ओलंपिक में एकल स्वर्ण जीतते हैं और अमेरिकी ओपन खिताब भी जीत लेते हैं तो ‘गोल्डन स्लैम’पूरा करने वाले पहले पुरूष टेनिस खिलाड़ी बन जायेंगे। इसमें एक ही साल में चारों ग्रैंडस्लैम और ओलंपिक स्वर्ण शामिल है।

स्टेफी ग्राफ अकेले टेनिस खिलाड़ी हैं जो यह कारनामा कर चुकी हैं। उन्होंने 1988 में चारों ग्रैंडस्लैम और ओलंपिक स्वर्ण जीता था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button