तेल की सप्लाई बंद होने से अचानक यमुना एक्सप्रेसवे पर उतरा प्लेन
आगरा :मथुरा में गुरुवार की दोपहर एक विमान हादसा टल गया। हवा में उड़ रहे चार्टर प्लेन में अचानक तेल की सप्लाई बंद होने पर विमान नीचे गिरने लगा। पायलट ने सूझबूझ से काम लिया और बड़ा हादसा बचा लिया।
ट्रेनी विमान (सेशना फाइव टू) नारनौल से अलीगढ़ जा रहा था। गुरुवार दोपहर करीब सवा एक बजे तेल की सप्लाई अचानक बंद हो गई और एयर क्राफ्ट नीचे गिरने लगा। पायलट और सहायक पायलट ने बेहद सूझबूझ दिखाते हुए एयर क्राफ्ट को यमुना एक्सप्रेस वे पर उतार लिया।
एयर क्राफ्ट की इमरजेंसी लैंडिंग की जानकारी मिलते ही थाना नौहझील पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मथुरा से नोएडा की तरफ जाने वाले ट्रैफिक का डायवर्जन कर दिया। विमान को सड़क पर खड़ा देख वहां से गुजरने वाले लोग भी चौंक गए और अपनी गाड़ियां रोककर तस्वीरें खींचने लगे। आसपास के गांव के लोग भी विमान को देखने के लिए जमा हो गए।
बताया जा रहा है कि अलीगढ़ में एक प्राइवेट कंपनी का एयर क्राफ्ट उड़ाने का ट्रेनिंग सेंटर है। इसी के एयर क्राफ्ट (सेशना फाइव टू) को पायलट जाग्रत सिंह, सहायक पायलट उदित गोयल के साथ लेकर नारनौल से अलीगढ़ के लिए जा रहे थे। अचानक इंजन में तेल की सप्लाई बंद हो गई और एयर क्राफ्ट गिरने लगा।
पायलट जाग्रत सिंह ने सूझबूझ से काम लेते हुए एयर क्राफ्ट को थाना नौहझील क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 72 के पास उतार लिया। संयोग से उस समय एक्सप्रेस वे खाली था। कोई वाहन वहां नहीं चल रहा था। कोई वाहन होता तो हादसा होने की संभावना से भी पुलिस अधिकारी इंकार नहीं कर रहे हैं।